ETV Bharat / city

हिमाचल में बड़ा हादसा: सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - मंडी में सड़क हादसा

सुंदरनगर उपमंडल के निहरी क्षेत्र में कार (road accident in sundernagar) के खाई में गिर जाने (car falls into ditch in Sundernagar) से चार लोगों की मौत हो गई. दर्दनाक हादसे में मरने वाले सभी एक ही गांव के निवासी थे. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

road accident in sundernagar
सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 8:55 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में बड़ा सड़क हादसा (road accident in sundernagar) हुआ है. यहां पर बुधवार देर रात कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.


जानकारी के अनुसार मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के तहत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर (car falls into ditch in Sundernagar) गई. घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को मौके से निकाला. बताया जा रहा है कि सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है. सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने घटना की पुष्टि की है.

हादसे में इनकी हुई मौत- कार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बुद्धी सिंह (34) सुपुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, हेमराज (37) पुत्र मोहनलाल, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह, यादव (33) सुपुत्र दिल्लू राम के रूप में हुई है. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: निहरी में खाई में गिरी कार, 72 वर्षीय महिला की मौत, 3 घायल

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में बड़ा सड़क हादसा (road accident in sundernagar) हुआ है. यहां पर बुधवार देर रात कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.


जानकारी के अनुसार मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के तहत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर (car falls into ditch in Sundernagar) गई. घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को मौके से निकाला. बताया जा रहा है कि सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है. सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने घटना की पुष्टि की है.

हादसे में इनकी हुई मौत- कार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बुद्धी सिंह (34) सुपुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, हेमराज (37) पुत्र मोहनलाल, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह, यादव (33) सुपुत्र दिल्लू राम के रूप में हुई है. सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: निहरी में खाई में गिरी कार, 72 वर्षीय महिला की मौत, 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.