मंडी: बुधवार को मंडी जिला के थुनाग में आयोजित चार दिवसीय सराज दीप उत्सव के समापन समारोह में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने प्रदेश को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने व लगाए गए पेड़ों को बचाने की अपील की.
बता दें कि सबसे पहले गोविंद ठाकुर ने उत्सव के समापन अवसर पर एडीएम कार्यालय से मेला मैदान तक निकाली गई, भव्य जलेब की अगवानी की. इसी बीच उन्होंने जलेब में शामिल थुनाग क्षेत्र के चारों देवता देव काला कमलेश्वर, देव खुड़ी जहल, देवी हिंडम्बा और देवी दलसन का आशीर्वाद लिया और देव कारदारों को नजराने के तौर पर पांच-पांच हजार रुपये भेंट किए.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अनेक मामलों में युवा यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं, लेकिन इस प्रवृति से बचना चाहिए. साथ ही कहा कि वाहन चलाते हुए मोबाइल और नशा का प्रयोग न करें. सभी सड़क सुरक्षा नियमों का ठीक से पालन करें, ताकि हिमाचल को दुर्घटना मुक्त प्रदेश बनाया जा सके.
इस मौके पर वन मंत्री ने थुनाग क्षेत्र के 22 महिला मंडलों को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की. साथ ही मेला समिति को 25 हजार और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग के बच्चों को 10 हजार रुपये देने की घोषाणा भी की.
बता दें कि सराज दीप उत्सव के दौरान आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ वर्ग पुरूष कबड्डी में पण्डोह ने पहला, धुंआ देवी मंडी की टीम ने दूसरा, अंडर 19 वर्ग में तूफान क्लब गोहर ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग ने दूसरा स्थान हासिल किया.
कबड्डी महिला वर्ग में महिला मंडल खेलधार की टीम विजेता व महिला मंडल ज्योड़ (ध्वास) की टीम उप विजेता रही. वालीबॉल पुरूष वर्ग में शिकावरी की टीम विजेता, सरोआ-तांदी की टीम उप विजेता रही. वहीं, रस्सा कसी में महिला मंडल खेलधार ने पहला स्थान हासिल किया. विजेता व उप विजेता टीमों को उपमण्डलाधिकारी थुनाग सुरेन्द्र मोहन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.