ETV Bharat / city

जयराम सरकार के खिलाफ जल्द आएगा कांग्रेस का आरोप पत्र: कौल सिंह - पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर

Kaul Singh Thakur on Jairam Government: अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र लाने वाली है. जिसमें भाजपा के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में हुए काले कारनामों की जानकारी होगी और इसे चुनावों के दौर में जनता के समक्ष रखा जाएगा. यह बात रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने उनके गृह विधानसभा क्षेत्र द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच के कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही.

Kaul Singh Thakur on Jairam Government
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 8:12 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तभी से यहां पर बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ा है और ऐसे भ्रष्टाचार के मामले स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति, पुलिस व अन्य विभागों में हुए हैं. इसके खिलाफ अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र लाने वाली है. जिसमें भाजपा के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में हुए काले कारनामों की जानकारी होगी और इसे चुनावों के दौर में जनता के समक्ष रखा जाएगा.

यह बात रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने उनके गृह विधानसभा क्षेत्र द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच के कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार का लगभग पांच वर्षों का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में घोटाले हुए लेकिन उनकी जांच तक नहीं की गई. वहीं, 24 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री मोदी (Kaul Singh Thakur on PM Modi) के मंडी दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का मंडी आने पर स्वागत है, लेकिन विडंबना यह है कि मोदी कई बार हिमाचल प्रदेश आए लेकिन यहां के सीएम जयराम उनसे कोई भी नई घोषणा करवाने या कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा करवाने में असमर्थ रहते हैं.

Kaul Singh Thakur on Jairam Government
द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच कार्यक्रम

वहीं, इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष जीएल शर्मा ने बताया कि देश भर में इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से संगठन में मजबूती आएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा आ रही है.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह करसोग से शुरू करेंगे युवा रोजगार यात्रा, युवाओं को सरकार की नीतियों से करवाएंगे अवगत

मंडी: हिमाचल प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तभी से यहां पर बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ा है और ऐसे भ्रष्टाचार के मामले स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति, पुलिस व अन्य विभागों में हुए हैं. इसके खिलाफ अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र लाने वाली है. जिसमें भाजपा के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश में हुए काले कारनामों की जानकारी होगी और इसे चुनावों के दौर में जनता के समक्ष रखा जाएगा.

यह बात रविवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने उनके गृह विधानसभा क्षेत्र द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच के कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार का लगभग पांच वर्षों का कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में घोटाले हुए लेकिन उनकी जांच तक नहीं की गई. वहीं, 24 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री मोदी (Kaul Singh Thakur on PM Modi) के मंडी दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का मंडी आने पर स्वागत है, लेकिन विडंबना यह है कि मोदी कई बार हिमाचल प्रदेश आए लेकिन यहां के सीएम जयराम उनसे कोई भी नई घोषणा करवाने या कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा करवाने में असमर्थ रहते हैं.

Kaul Singh Thakur on Jairam Government
द्रंग में आयोजित कांग्रेस जन संवाद मंच कार्यक्रम

वहीं, इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जन संवाद मंच के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष जीएल शर्मा ने बताया कि देश भर में इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में इस प्रकार के कार्यक्रमों से संगठन में मजबूती आएगी. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जा रहा है जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा आ रही है.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह करसोग से शुरू करेंगे युवा रोजगार यात्रा, युवाओं को सरकार की नीतियों से करवाएंगे अवगत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.