मंडी: मंडी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश लोगों (heavy rain in mandi) की जान पर आफत बनी हुई है. इसी कड़ी में बल्ह उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की करीब 900 छात्राएं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में (flood in GSSS Gagal) भाग लेने के लिए पहुंची थी और उनके साथ 250 शारीरिक शिक्षक व अन्य स्टाफ भी था. लेकिन शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश के कारण सेकड खड्ड में आई बाढ़ के पानी में छात्राएं व अन्य स्टाफ के सदस्य फंस गए.
विश्राम स्थल के चारों ओर पानी भर गया जिसके कारण छात्राओं और उनके साथ आए हुए अन्य अध्यापकों में हड़कंप मच गया. उसी समय भवन के धरातल पर सो रही सभी छात्राओं को पहली मंजिल में शिफ्ट कर दिया गया. मूसलाधार बारिश होने के कारण सेकड खड्ड में बाढ़ आने से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में भवन के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया. शनिवार सुबह ही आनन फानन के कारण जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया और भारी बारिश व बाढ़ आने के कारण कुछ स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले संपन्न नहीं हो पाए.
समापन समारोह में जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए. छात्राओं व स्टाफ की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी व उपमंडलाधिकारी स्मृतिका नेगी मौके पर पहुंच गए. भारी बारिश होने के कारण जिला के अन्य सड़क मार्ग बंद है. शिक्षा विभाग और प्रशासन ने लंबा रास्ता तय करने वाले जोन के सभी खिलाड़ियों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था गागल में ही कर दी है और बाकि सभी छात्राओं को मौसम साफ होने के तुरंत बाद यहां से रवाना कर दिया गया.
गागल स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने (flood in GSSS Gagal) से सब अस्त व्यस्त हो गया. बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. बारिश थमने पर ही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. कुछ बच्चे जो नजदीक के थे उन्हे गाड़ियों के माध्यम से घर भेज दिया गया जबकि जो छात्राएं दूर के क्षेत्र की हैं उन्हें यहीं पर ठहराया गया है. कुछ को बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने घर में ठहराया है. कुछ बच्चों को डिप्टी डायरेक्टर के माध्यम से मंडी गर्ल्स स्कूल में भेजा गया है. वहीं, कुछ बच्चों को गागल स्थित सुधांशु जी महाराज के आश्रम में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत, 8 लापता