करसोग: उपमंडल करसोग के जंगलों में लगने वाली आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में चाबर जंगल में उठी तेज आग की लपटों ने साथ लगती निजी भूमि को भी अपनी चपेट में ले लिया है. दरअसल आगजनी में किसान की गौशाला सहित सेब के कई पौधे जलकर राख हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने सूचना मिलते ही हल्का पटवारी को नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर भेज दिया है और जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को सौंपी जाएगी.
गौशाला और सेब के कई पौधे चढ़े आग की भेंट
निजी भूमि पर आग की लपटें उठते ही गौशाला के अंदर बांधे गए मवेशियों को लोगों द्वारा बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान गौशाला और बगीचें में लगे सेब के पौधों को नहीं बचाया जा सका. स्थानीय लोगों के मुताबिक आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
जिला परिषद सदस्य ने मुआवजे की उठाई मांग
जिला परिषद सदस्य किशोरी लाल ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है, क्योंकि आगजनी की घटना से काफी अधिक नुकसान हुआ है. वहीं, तहसीदार राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही हल्का पटवारी को घटना स्थल पर जाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारी को आग से हुए नुकसान का आंकलन करने को कहा गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 4 अप्रैल के बाद शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को बुलाया जा सकता है स्कूल