सरकाघाट/ मंडी: भदरोता इलाके के तहत आने वाली भद्रवाड़ पंचायत में एक गौशाला में आग लगने से एक दुधारू गाय जिंदा जल गई . आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल हलका पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है.
गौशाला में अचानक लगी आग
गौशाला के मालिक बाली राम ने बताया कि वो सोमवार शाम गाय को चारा डालकर घर चले गए थे. इसके बाद उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि गौशाला में आग लगी हुई है और उनकी दुधारू गाय जिंदा जल गई है. सूचना मिलने के बाद बाली राम घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक गाय और लकड़िया जलकर राख हो गई थी.
आग के कारणों का नहीं चला पता
पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि गौशाला में आग कैसे लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं, जैसे ही उनको पता चला कि गौशाल में आग लगी है. वो रात को वहां पहुंचे और देखा कि गौशाला पूरी तरह से राख हो चुकी थी और एक दुधारू गाय भी जिंदा जल गई थी. उन्होंने कहा कि हलका पटवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दी है.
ये भी पढ़ें: लाहौल में बर्फबारी बनी मुसीबत, बिजली गुल तो बस सेवा बंद