ETV Bharat / city

सरकाघाट में गौशाला में लगी आग...जिंदा जला गौवंश - fire caught in mandi

मंडी के उपमंडल में सरकाघाट के तहत आने वाली भद्रवाड़ पंचायत में एक गौशाला में आग लगने का मामला सामने आया है. घटना में एक दुधारू गाय जिंदा जल गई.

सरकाघाट में गौशाला में लगी आग.
Cowshed
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 4:29 PM IST

सरकाघाट/ मंडी: भदरोता इलाके के तहत आने वाली भद्रवाड़ पंचायत में एक गौशाला में आग लगने से एक दुधारू गाय जिंदा जल गई . आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल हलका पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है.

गौशाला में अचानक लगी आग

गौशाला के मालिक बाली राम ने बताया कि वो सोमवार शाम गाय को चारा डालकर घर चले गए थे. इसके बाद उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि गौशाला में आग लगी हुई है और उनकी दुधारू गाय जिंदा जल गई है. सूचना मिलने के बाद बाली राम घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक गाय और लकड़िया जलकर राख हो गई थी.

आग के कारणों का नहीं चला पता

पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि गौशाला में आग कैसे लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं, जैसे ही उनको पता चला कि गौशाल में आग लगी है. वो रात को वहां पहुंचे और देखा कि गौशाला पूरी तरह से राख हो चुकी थी और एक दुधारू गाय भी जिंदा जल गई थी. उन्होंने कहा कि हलका पटवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दी है.

ये भी पढ़ें: लाहौल में बर्फबारी बनी मुसीबत, बिजली गुल तो बस सेवा बंद

सरकाघाट/ मंडी: भदरोता इलाके के तहत आने वाली भद्रवाड़ पंचायत में एक गौशाला में आग लगने से एक दुधारू गाय जिंदा जल गई . आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बहरहाल हलका पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया है.

गौशाला में अचानक लगी आग

गौशाला के मालिक बाली राम ने बताया कि वो सोमवार शाम गाय को चारा डालकर घर चले गए थे. इसके बाद उन्हें पड़ोसियों ने बताया कि गौशाला में आग लगी हुई है और उनकी दुधारू गाय जिंदा जल गई है. सूचना मिलने के बाद बाली राम घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक गाय और लकड़िया जलकर राख हो गई थी.

आग के कारणों का नहीं चला पता

पूर्व प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि गौशाला में आग कैसे लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. वहीं, जैसे ही उनको पता चला कि गौशाल में आग लगी है. वो रात को वहां पहुंचे और देखा कि गौशाला पूरी तरह से राख हो चुकी थी और एक दुधारू गाय भी जिंदा जल गई थी. उन्होंने कहा कि हलका पटवारी ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारी को भेज दी है.

ये भी पढ़ें: लाहौल में बर्फबारी बनी मुसीबत, बिजली गुल तो बस सेवा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.