ETV Bharat / city

मंडी के फिरनु में अवैध खनन को रोकने के लिए लगेगी फेंसिंग, एसडीएम ने दिए आदेश

मंडी के उपमंडल करसोग के तहत फिरनु में अवैध खनन (Illegal mining in Firnu of Mandi ) करने पर प्रशासन का डंडा चला है. यहां सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की एक संयुक्त टीम निरिक्षण करने पहुंची. इस दौरान फिरनू से अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग को एक सप्ताह में फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि भविष्य में अवैध खनन को लेकर फिर कोई शिकायत प्राप्त न हो. इसके अलावा मौके पर अवैध तरीके से रेत ले जा रहे एक टिपर को भी पकड़ कर उसका चालान भी काटा गया.

Illegal mining in Firnu of Mandi.
मंडी के फिरनु में अवैध खनन.
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 10:34 PM IST

मंडी: मंडी के उपमंडल करसोग (Illegal mining Karsog) के तहत फिरनु में अवैध खनन (Illegal mining in Firnu of Mandi ) करने पर प्रशासन का डंडा चला है. यहां सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की एक संयुक्त टीम निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान फिरनू से अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग को एक सप्ताह में फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि भविष्य में अवैध खनन को लेकर फिर कोई शिकायत प्राप्त न हो.

यही नहीं इस दौरान अवैध तरीके से रेत ले जा रहे टिपर को भी पकड़ा गया. इस जुर्म में मौके पर ही माइनिंग एक्ट के तहत टिपर का चालान काटा गया. एसडीएम सन्नी शर्मा एक माह (SDM Karsog Sunny Sharma) के भीतर दूसरी बार निरीक्षण करने फिरनू पहुंचे हैं. करसोग मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर फिरनु में लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. जिस पर पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन पर नहीं रुक रहा था.

ऐसे में एसडीएम खुद अधिकारियों को साथ एक बार फिर निरीक्षण (Administration inspection in Firnu Mandi) पर पहुंचे. बता दें कि फिरनु में सरकारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है. जिसमें अधिकतर भूमि वन विभाग के अंतर्गत आती है. यहां पर कुछ साइट लीज पर भी दी गई है, लेकिन अधिकतर भूमि पर अवैध खनन हो रहा है. एसडीएम ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग को तुरंत प्रभाव से क्षेत्र की फेंसिंग करने को कहा है. इसके अतिरिक्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि एसडीएम ने 20 दिसंबर को भी अधिकारियों की टीम के साथ फिरनु पहुंचकर संयुक्त निरीक्षण किया था. एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि फिरनु में अधिकारियों की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है. इस दौरान वन विभाग को एक सप्ताह में फेंसिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय अवैध तरीके से रेत ले जा रहे एक टिपर का भी चालान काटा (Administration challaned mining mafia Karsog) गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में विधायक दल की बैठक में गूंजे कई मुद्दे, डॉक्टर्स की कमी और सड़कों की हालत पर घिरी सरकार

मंडी: मंडी के उपमंडल करसोग (Illegal mining Karsog) के तहत फिरनु में अवैध खनन (Illegal mining in Firnu of Mandi ) करने पर प्रशासन का डंडा चला है. यहां सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की एक संयुक्त टीम निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान फिरनू से अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग को एक सप्ताह में फेंसिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि भविष्य में अवैध खनन को लेकर फिर कोई शिकायत प्राप्त न हो.

यही नहीं इस दौरान अवैध तरीके से रेत ले जा रहे टिपर को भी पकड़ा गया. इस जुर्म में मौके पर ही माइनिंग एक्ट के तहत टिपर का चालान काटा गया. एसडीएम सन्नी शर्मा एक माह (SDM Karsog Sunny Sharma) के भीतर दूसरी बार निरीक्षण करने फिरनू पहुंचे हैं. करसोग मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर फिरनु में लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है. जिस पर पुलिस कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अवैध खनन पर नहीं रुक रहा था.

ऐसे में एसडीएम खुद अधिकारियों को साथ एक बार फिर निरीक्षण (Administration inspection in Firnu Mandi) पर पहुंचे. बता दें कि फिरनु में सरकारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है. जिसमें अधिकतर भूमि वन विभाग के अंतर्गत आती है. यहां पर कुछ साइट लीज पर भी दी गई है, लेकिन अधिकतर भूमि पर अवैध खनन हो रहा है. एसडीएम ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग को तुरंत प्रभाव से क्षेत्र की फेंसिंग करने को कहा है. इसके अतिरिक्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि एसडीएम ने 20 दिसंबर को भी अधिकारियों की टीम के साथ फिरनु पहुंचकर संयुक्त निरीक्षण किया था. एसडीएम सन्नी शर्मा ने बताया कि फिरनु में अधिकारियों की टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया है. इस दौरान वन विभाग को एक सप्ताह में फेंसिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय अवैध तरीके से रेत ले जा रहे एक टिपर का भी चालान काटा (Administration challaned mining mafia Karsog) गया है.

ये भी पढ़ें: शिमला में विधायक दल की बैठक में गूंजे कई मुद्दे, डॉक्टर्स की कमी और सड़कों की हालत पर घिरी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.