ETV Bharat / city

सुंदरनगर में लापता छात्र का अभी तक नहीं मिला सुराग, पिता ने सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 8:17 PM IST

मंडी जिले के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आस्तिक गुप्ता का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया (Sundar Nagar School Boy missing) है. रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का पता लगाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. वहीं, छात्र के पिता ने उनके बेटे की सूचना देने वाले को 51 हजार देने का किया ऐलान (Kidnapping case in Sundar Nagar Mandi) किया है.

Sundernagar School Boy missing
फोटो.

मंडी: मंडी जिले के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आस्तिक गुप्ता का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया है. (Sundarnagar School Boy missing) पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार आस्तिक ढूंढने में लगी हुई है. रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का पता लगाना पुलिस और एनडीआरएफ (Sundar Nagar NDRF Search operation) की टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.


वहीं दूसरी ओर पिता प्रदीप गुप्ता (Missing student Father announced Reward) अन्य परिजनों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं. पिता प्रदीप गुप्ता ने बेटे आस्तिक गुप्ता का पता लगाने वाले को 51 हजार की नगद राशि बतौर इनाम स्वरूप देने का ऐलान किया है. आस्तिक गुप्ता के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता, निवासी बग्गी , तहसील बल्ह, जिला मंडी ने आम जनता से आग्रह किया है कि अगर कहीं पर भी उनका बेटा आस्तिक गुप्ता मिलता है या उसकी पहचान होती है. तो ऐसे शख्स को वह नगद इनाम देकर सम्मानित करेंगे और बताने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा.

उन्होंने इस दिशा में आम जनता से सहयोग की अपील की है और अपने बेटे से भी आग्रह किया है कि वह जहां कहीं पर भी है, अपने घर लौट आए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और सारा परिवार परेशानी में है. उन्होंने अपने बेटे से आग्रह किया है कि वह हर हाल में उसे अपनाने के लिए तैयार है. वह उससे किसी भी तरह का कोई गिला शिकवा नहीं रखेंगे.

गौर रहे कि आस्तिक गुप्ता सुंदरनगर के महावीर पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है और वह हॉस्टल में रहता था. स्कूल में छुट्टी के बाद वह अपने चाचा के घर लौट रहा था. वहीं, अंतिम बार (Mahaveer School missing Student news) आस्तिक सीसीटीवी कैमरे में पुराना बस अड्डा में नजर आया था, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. बग्गी नहर किनारे उसका बैग भी बरामद हुआ था. जिसके चलते कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और पुलिस भी अपने स्तर पर पता लगा रही है.

एनडीआरएफ की टीम भी नहर में चप्पा चप्पा छान चुकी है. (Kidnapping case in Sundar Nagar Mandi) लेकिन अभी तक आस्तिक का कोई भी पता नहीं चल पाया है. वहींं, परिजनों ने आम जनता से आग्रह किया है कि अगर उनके बेटे आस्तिक गुप्ता का कहीं पर भी पता चलता है, तो वह मोबाइल नंबर 98160 45278, 98056 44551 और 94186 39139 पर संपर्क कर सकते हैं. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (SP Mandi Shalini Agnihotri) बताया कि पुलिस लापता युवक को ढूंढने के लिए प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

मंडी: मंडी जिले के महावीर स्कूल सुंदरनगर में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र आस्तिक गुप्ता का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला पाया है. (Sundarnagar School Boy missing) पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार आस्तिक ढूंढने में लगी हुई है. रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए छात्र का पता लगाना पुलिस और एनडीआरएफ (Sundar Nagar NDRF Search operation) की टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.


वहीं दूसरी ओर पिता प्रदीप गुप्ता (Missing student Father announced Reward) अन्य परिजनों के साथ दर-दर भटकने को मजबूर हैं. पिता प्रदीप गुप्ता ने बेटे आस्तिक गुप्ता का पता लगाने वाले को 51 हजार की नगद राशि बतौर इनाम स्वरूप देने का ऐलान किया है. आस्तिक गुप्ता के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता, निवासी बग्गी , तहसील बल्ह, जिला मंडी ने आम जनता से आग्रह किया है कि अगर कहीं पर भी उनका बेटा आस्तिक गुप्ता मिलता है या उसकी पहचान होती है. तो ऐसे शख्स को वह नगद इनाम देकर सम्मानित करेंगे और बताने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा.

उन्होंने इस दिशा में आम जनता से सहयोग की अपील की है और अपने बेटे से भी आग्रह किया है कि वह जहां कहीं पर भी है, अपने घर लौट आए. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और सारा परिवार परेशानी में है. उन्होंने अपने बेटे से आग्रह किया है कि वह हर हाल में उसे अपनाने के लिए तैयार है. वह उससे किसी भी तरह का कोई गिला शिकवा नहीं रखेंगे.

गौर रहे कि आस्तिक गुप्ता सुंदरनगर के महावीर पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है और वह हॉस्टल में रहता था. स्कूल में छुट्टी के बाद वह अपने चाचा के घर लौट रहा था. वहीं, अंतिम बार (Mahaveer School missing Student news) आस्तिक सीसीटीवी कैमरे में पुराना बस अड्डा में नजर आया था, जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है. बग्गी नहर किनारे उसका बैग भी बरामद हुआ था. जिसके चलते कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं और पुलिस भी अपने स्तर पर पता लगा रही है.

एनडीआरएफ की टीम भी नहर में चप्पा चप्पा छान चुकी है. (Kidnapping case in Sundar Nagar Mandi) लेकिन अभी तक आस्तिक का कोई भी पता नहीं चल पाया है. वहींं, परिजनों ने आम जनता से आग्रह किया है कि अगर उनके बेटे आस्तिक गुप्ता का कहीं पर भी पता चलता है, तो वह मोबाइल नंबर 98160 45278, 98056 44551 और 94186 39139 पर संपर्क कर सकते हैं. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने (SP Mandi Shalini Agnihotri) बताया कि पुलिस लापता युवक को ढूंढने के लिए प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा का भाजपा पर आरोप, अधूरे कार्यों के उद्घाटन कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही जयराम सरकार

Last Updated : Dec 11, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.