धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर के संधोल में करोना संक्रमण के चलते मंगलवार को महिला की मौत हो गई. बुधवार को महिला का अतिंम संस्कार बल्ह में किया गया. बता दें कि महिला का पूरा परिवार करोना पॉजिटिव आया है. इस कारण महिला के परिवार का कोई भी सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल नहीं सका.
वहीं, महिला के अंतिम संस्कार में उनके बेटे का दोस्त शामिल हुआ और प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार संधोल मौजूद रहे. बता दें कि कुछ दिन पहले मोकरू गांव की यह महिला परिवार के साथ अपने दोहते की शादी के लिए चंडीगढ़ गई थी. इसमें महिला के साथ रहने वाली बहू और मंडी मेें रहने वाली बेटा भी शादी में शामिल हुआ था. मृतक महिला का एक अन्य बेटा न्यूजीलैंड में रहता है.
चंडीगढ़ से लौटने पर जांच के दौरान महिला और परिवार के अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दूसरी ओर, चंडीगढ़ में बेटी का पूरा परिवार भी करोना संक्रमित पाया गया है. मंगलवार को महिला ने इस महामारी के लड़ते हुए दम तोड़ दिया. इस परिस्थिति में परिवार का कोई भी सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया.
महिला के बेटे ने अपने दोस्त को अंतिम घड़ी में शामिल होने को कहा और इस पर बेटे का दोस्त अंतिम संस्कार में शामिल हुआ. वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार संधोल रमेश कुमार मौजूद रहे. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि महिला का अतिंम संस्कार विधि विधान से कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सोलन में कोरोना के एक साथ 50 नए मामले, जिले में एक्टिव केस हुए 415
ये भी पढ़ें- HRTC चंबा डिपो घोटाला: आरएम, एसओ समेत लापता कैशियर निलंबित