ETV Bharat / city

सरकाघाट में उचित मूल्य की दुकान पिछले तीन माह से बंद, सैकड़ों लोग परेशान

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 5:47 PM IST

सरकाघाट में उचित मूल्य की दुकान पिछले तीन माह से बंद होने से सैकड़ों ग्राहकों को परेशानी हो रही है. वहीं, खाद्य एवं आपूर्ती विभाग सरकाघाट के निरीक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि सोसायटी को नया सेलमैन नियुक्त करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान को जल्द खोलने के निर्देश दिए जा चुके है.

Fair price shop closed for last three months in Sarkaghat
उचित मूल्य की दुकान

सरकाघाट, मंडीः सरकाघाट में उचित मूल्य की दुकान पिछले तीन माह से बंद होने से सैकड़ों ग्राहकों को परेशानी हो रही है. इन उपभोक्ताओं को अन्य डिपो पर जाकर राशन लेना पड़ रहा है. करीब सात सौ उपभोक्ताओं को इधर-उधर के दूसरे डिपुओं में राशन लेने के लिए जाना पड़ रहा है.

उप भोक्ताओं का कहना है कि सहकारी दुकान के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करता पड़ता है. हालांकि राशन दूसरे डिपुओं से मिल रहा है, लेकिन यह हमारे घरों से काफी दूर हैं. जिनके पास गाड़ियां है वह तो अपनी गाड़ियों में राशन ले आते हैं, लेकिन जिनके पास गाडियां नहीं है, उन्हें वाहनों को किराया देकर राशन घर तक पहुंचाना पड़ता है.

तीन माह से उचित मूल्य की दुकान बंद

वहीं, वाहन को देने के लिए पैसे न हो तो लोगों को डेढ़ से दो किलोमीटर दूर से राशन सिर पर उठा कर लाना पड़ता है. बता दें कि पिछले तीन माह से सहकारी उचित मूल्य की दूकान को बंद कर दिया है.

सात सौ उपभोक्ता को परेशान

खाद्य एवं आपूर्ती विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को हिदायत दी थी कि जब तक यह डिपो नहीं खुलता है तब तक कुनालग, जमसाई या फिर डबरोग से राशन ले सकते हैं, लेकिन तीन माह का समय बीत गया है. इसके चलते सात सौ उपभोक्ताओं को परेशानी झेल रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकाघाट में बंद पडे़ डिपो को जल्द खोला जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो.

वहीं, खाद्य एवं आपूर्ती विभाग सरकाघाट के निरीक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि सोसायटी को नया सेलमैन नियुक्त करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान को जल्द खोलने के निर्देश दिए जा चुके है.

ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

सरकाघाट, मंडीः सरकाघाट में उचित मूल्य की दुकान पिछले तीन माह से बंद होने से सैकड़ों ग्राहकों को परेशानी हो रही है. इन उपभोक्ताओं को अन्य डिपो पर जाकर राशन लेना पड़ रहा है. करीब सात सौ उपभोक्ताओं को इधर-उधर के दूसरे डिपुओं में राशन लेने के लिए जाना पड़ रहा है.

उप भोक्ताओं का कहना है कि सहकारी दुकान के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करता पड़ता है. हालांकि राशन दूसरे डिपुओं से मिल रहा है, लेकिन यह हमारे घरों से काफी दूर हैं. जिनके पास गाड़ियां है वह तो अपनी गाड़ियों में राशन ले आते हैं, लेकिन जिनके पास गाडियां नहीं है, उन्हें वाहनों को किराया देकर राशन घर तक पहुंचाना पड़ता है.

तीन माह से उचित मूल्य की दुकान बंद

वहीं, वाहन को देने के लिए पैसे न हो तो लोगों को डेढ़ से दो किलोमीटर दूर से राशन सिर पर उठा कर लाना पड़ता है. बता दें कि पिछले तीन माह से सहकारी उचित मूल्य की दूकान को बंद कर दिया है.

सात सौ उपभोक्ता को परेशान

खाद्य एवं आपूर्ती विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को हिदायत दी थी कि जब तक यह डिपो नहीं खुलता है तब तक कुनालग, जमसाई या फिर डबरोग से राशन ले सकते हैं, लेकिन तीन माह का समय बीत गया है. इसके चलते सात सौ उपभोक्ताओं को परेशानी झेल रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि सरकाघाट में बंद पडे़ डिपो को जल्द खोला जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो.

वहीं, खाद्य एवं आपूर्ती विभाग सरकाघाट के निरीक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि सोसायटी को नया सेलमैन नियुक्त करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उचित मूल्य की दुकान को जल्द खोलने के निर्देश दिए जा चुके है.

ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.