शिमला: राजधानी शिमला के शोघी में शनिवार सुबह दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है. शिमला-परमाणु नेशनल हाईवे पर शोघी के पास यह हादसा हुआ. यहां थार और सेंट्रो गाड़ी में आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों में 4 से 5 लोग सवार बताए जा रहे थे जो सभी सुरक्षित हैं.
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा रविवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ. हालांकि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. दोनों गाड़ियों की टक्कर होने पर एयरबैग खुल गए जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
इस हादसे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है. हिमाचल नंबर की गाड़ी सोलन से शिमला की तरफ आ रही थी जो तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रही थी. वहीं, दूसरी तरफ से शिमला से सोलन की ओर उत्तराखंड नंबर की गाड़ी जा रही थी.
ओवरटेक करने के दौरान दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई और दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे के वक्त मौके पर लंबा जाम लग गया. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि शिमला के शोघी में दो गाड़ियों में टक्कर हुई है. इस हादसे में कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है. फिलहाल सड़क हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज की बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को भी रौंदा
ये भी पढ़ें: कुल्लू में 2 सालों में NDPS के कितने केस दर्ज, कितने नशा तस्करों की हुई गिरफ्तारियां?