ETV Bharat / city

देश भर में महेकेगी करसोग के सेब की खुशबू, साइज छोटा रहने पर भी इस बार 15 लाख पेटी का अनुमान - करसोग के सेब

देश भर में करसोग के सेब बिकने के लिए तैयार हैं. इस साल गर्मी के कारण सेब का आकार बहुत छोटा है. इसके बाद भी सेब की पैदावार अच्छी रहने की संभावना है. प्रशासन ने भी अधिक उत्पादन को देखते हुए ट्रकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इस बार फॉरवर्डिंग एजेंटों (Forwarding agents in Karsog)को सेब केवल गोदाम में ही स्टोर करने के निर्देश दिए गए हैं.

Apple season in Karsog
करसोग में सेब उत्पादन
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 6:36 PM IST

करसोग: देश भर में अब रसीले सेब की खुशबू महेकने को तैयार हैं. उपमंडल में सीजन ने रफ्तार पकड़ ली हैं. इस बार करसोग में 15 लाख पेटी से अधिक सेब उत्पादन होने का अनुमान है. हालांकि सर्दियों के बाद पड़े लंबे सूखे की वजह से अबकी बार सेब का साइज काफी छोटा है. इसके बाद भी सेब की उपज अच्छे रहने के आसार हैं. प्रशासन ने भी अधिक उत्पादन को देखते हुए ट्रकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

अगर मौसम ने साथ दिया होता तो सेब उत्पादन का आंकड़ा और अधिक होता. पिछले साल के आंकड़े को देखें तो करसोग में करीब 11 लाख पेटी सेब हुआ था. ऐसे में साइज छोटा रहने के बाद भी पिछले साल के मुकाबले इस बार सेब की पैदावार 4 लाख पेटी अधिक होने का अनुमान है. इस तरह सेब से बागवानों की अच्छी खासी जेब भरने वाली है. महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के हर बड़े शहर में सेब की काफी अधिक मांग रहती है. यहां से परंपरागत रॉयल किस्म के अतिरिक्त विदेशी किस्मों का सेब सीधा देश भर में बड़ी मंडियों को भेजा जाता है. ऐसे में अधिक मांग रहने से मंडियों में सेब महंगा बिकता (Apples are sold expensive)है. जिससे बागवानों की आर्थिक सेहत भी सुधरी है.

प्रशासन ने भी अधिक उत्पादन को देखते हुए ट्रकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. बागवानों को परेशानी न हो, इसके लिए बाहरी राज्यों से भी ट्रक मंगवाए गए हैं. यही नहीं बागवानों की जेब पर अधिक बोझ न पड़े, इसके लिए अबकी बार सेब ढुलाई के भाड़े को भी नहीं बढ़ाया गया है. सीजन में वाहनों की आवाचाही भी सुचारू रहे, इस बार फॉरवर्डिंग एजेंटों (Forwarding agents in Karsog) को सेब केवल गोदाम में ही स्टोर करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी सेब सड़क के किनारे स्टोर होता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

उद्यान विकास अधिकारी चमेली नेगी (Horticulture Development Officer Chameli Negi) का कहना है कि, इस बार सेब की बंपर फसल है. करसोग में अबकी बार 15 लाख पेटी सेब उत्पादन होने का अनुमान है. जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें: Apple in Karsog: मौसम और विदेशी किस्म ने बदला कृषि का तरीका, पारंपरिक धान की जगह सेब बना 'प्रधान'

करसोग: देश भर में अब रसीले सेब की खुशबू महेकने को तैयार हैं. उपमंडल में सीजन ने रफ्तार पकड़ ली हैं. इस बार करसोग में 15 लाख पेटी से अधिक सेब उत्पादन होने का अनुमान है. हालांकि सर्दियों के बाद पड़े लंबे सूखे की वजह से अबकी बार सेब का साइज काफी छोटा है. इसके बाद भी सेब की उपज अच्छे रहने के आसार हैं. प्रशासन ने भी अधिक उत्पादन को देखते हुए ट्रकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

अगर मौसम ने साथ दिया होता तो सेब उत्पादन का आंकड़ा और अधिक होता. पिछले साल के आंकड़े को देखें तो करसोग में करीब 11 लाख पेटी सेब हुआ था. ऐसे में साइज छोटा रहने के बाद भी पिछले साल के मुकाबले इस बार सेब की पैदावार 4 लाख पेटी अधिक होने का अनुमान है. इस तरह सेब से बागवानों की अच्छी खासी जेब भरने वाली है. महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के हर बड़े शहर में सेब की काफी अधिक मांग रहती है. यहां से परंपरागत रॉयल किस्म के अतिरिक्त विदेशी किस्मों का सेब सीधा देश भर में बड़ी मंडियों को भेजा जाता है. ऐसे में अधिक मांग रहने से मंडियों में सेब महंगा बिकता (Apples are sold expensive)है. जिससे बागवानों की आर्थिक सेहत भी सुधरी है.

प्रशासन ने भी अधिक उत्पादन को देखते हुए ट्रकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. बागवानों को परेशानी न हो, इसके लिए बाहरी राज्यों से भी ट्रक मंगवाए गए हैं. यही नहीं बागवानों की जेब पर अधिक बोझ न पड़े, इसके लिए अबकी बार सेब ढुलाई के भाड़े को भी नहीं बढ़ाया गया है. सीजन में वाहनों की आवाचाही भी सुचारू रहे, इस बार फॉरवर्डिंग एजेंटों (Forwarding agents in Karsog) को सेब केवल गोदाम में ही स्टोर करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद भी सेब सड़क के किनारे स्टोर होता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

उद्यान विकास अधिकारी चमेली नेगी (Horticulture Development Officer Chameli Negi) का कहना है कि, इस बार सेब की बंपर फसल है. करसोग में अबकी बार 15 लाख पेटी सेब उत्पादन होने का अनुमान है. जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है.

ये भी पढ़ें: Apple in Karsog: मौसम और विदेशी किस्म ने बदला कृषि का तरीका, पारंपरिक धान की जगह सेब बना 'प्रधान'

Last Updated : Jul 14, 2022, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.