मंडी: उपमंडल करसोग की मैहरन पंचायत में ट्रांसफार्मर जलने के कारण कई गांवों में पिछले दो दिनों से बिजली गुल है. ऐसे में लोगों को अपना मोबाइल चार्ज करने कि लिए दूसरे गांव जाना पड़ रहा है. बिजली न होने से लोग ठंड में ठिठुर रहे हैं. स्कूली बच्चों को भी दिन ढलने के बाद पढ़ाई करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बिजली न होने से स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. हालांकि चुराग सब डिवीजन को शिकायत मिलने के बाद कर्मचारी मंगलवार को मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को चैक किया. ट्रासफार्मर शॉर्ट सर्किट के कारण जला हुआ पाया गया. मौके पर गए कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों को फील्ड रिपोर्ट सौंप दी है. इसके बाद बिजली बोर्ड ने ट्रांसफार्मर को बदलने के निर्देश जारी किए हैं. निर्देश मिलने के बाद गांव में बिजली को बहाल करने के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर लाया गया है.
स्थानीय निवासी ने बताया कि बिजली न होने से उनको अपना फोन चार्ज करने के लिए दूसरे गांव का रूख करना पड़ रहा है. जिससे उनको कॉफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार को सबसे पहले स्टाफ की कमी को दूर करना चाहिए, ताकि लोगों को ठंड के मौसम में परेशानी न झेलनी पड़ी.
बिजली बोर्ड सब डिवीजन चुराग के जेई इंद्र सिंह ने बताया कि नया गांव में बिजली व्यस्था को सुचारू रखने के लिए दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाया गया है और शाम तक बिजली की सप्लाई कर दी जाएगी.