सुंदरनगर: सोमवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर(Education Minister Govind Singh Thakur) ने दुर्गम ग्राम पंचायत हाड़ाबोई में 42.80 लाख से निर्मित हाई स्कूल भवन का उद्घाटन किया. इसका शिलान्यास 2018 में हुआ था. उसके बाद वन विभाग सुकेत डिविजन में पौधारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे. बता दें कि इस भवन का शिलान्यास राकेश जम्वाल ने किया था. दुर्गम पंचायत में स्कूल खुलने से आसपास के कई गांवों के बच्चों को फायदा मिलेगा. बच्चों को अब पढ़ने के लिए दूर के इलाकों में नहीं जाना पड़ेगा.
पंचायत प्रधान, उप प्रधान और निहरी, जरल( नैहरा), किन्दर के लोगों ने नई योजनाओं को स्वीकृत कराने के लिए विधायक राकेश जम्वाल का आभार जताया.
ये भी पढ़ें:देश में सिरमौर होगा हिमाचल का आलू, यहां विकसित हो चुकी है आलू की कैंसर रोधी किस्म
ये भी पढ़ें:जोगिंद्रनगर में फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, राठौर बोले: यही हाल रहा तो चुनाव जीतना मुश्किल