ETV Bharat / city

करसोग में ड्राइविंग टेस्ट हुए कैंसिल, आधार कार्ड सेंटर भी रहेंगे बंद

रोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक करसोग में पहले से तय ड्राइविंग टेस्ट अब कैंसिल कर दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपमंडल में आधार अपग्रेडेशन सेंटरों को भी बंद कर दिया गया है.

Driving test cancelled in Karsog
करसोग में ड्राइविंग टेस्ट कैंसिल
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 10:46 AM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना के खौफ को देखते हुए कई तरह की सेवाएं अब पूरी तरह से बंद कर दी गई है. कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक करसोग में पहले से तय ड्राइविंग टेस्ट अब कैंसिल कर दिए गए हैं. यही नहीं अब लाइसेंस बनाने पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है.

इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपमंडल में आधार अपग्रेडेशन सेंटरों को भी बंद कर दिया गया है. आधार कार्ड बायोमेट्रिक प्रणाली से अपग्रेड होते हैं, ऐसे में बायोमेट्रिक मशीन में अंगुली लगाने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी आधार अपग्रेडेशन सेंटर बंद रखने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि उपमंडल में सभी आधार अपग्रेडेशन सेंटर बंद किए गए हैं. इसके साथ ही ड्राइविंग टेस्ट सहित लाइसेंस बनाने का कार्य भी 31 मार्च बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

भंडारों और सत्संगों पर पहले ही रोक:

करसोग प्रशासन ने क्षेत्र में आयोजित होने वाले भंडारों, सत्संग, भागवत व जागरण पर पहले ही रोक लगा रखी है. इस तरह के धार्मिक आयोजनों में अधिक भीड़ एकत्रित होती है. इसको देखते हुए प्रशासन ने ऐसे सभी प्रकार के कार्यक्रमों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से अस्पताल को भी नहीं आने की अपील की है.

कोरोना वायरस एक संक्रमण है जो संपर्क में आने से पॉजिटिव व्यक्ति से अन्य स्वस्थ व्यक्ति को फैल सकता है. इसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एक स्थान पर एकत्रित न होने की एडवाइजरी जारी की है. लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं को सलाम, थाली और ताली बजाकर किया अभिनंदन

करसोग: जिला मंडी के करसोग में कोरोना के खौफ को देखते हुए कई तरह की सेवाएं अब पूरी तरह से बंद कर दी गई है. कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक करसोग में पहले से तय ड्राइविंग टेस्ट अब कैंसिल कर दिए गए हैं. यही नहीं अब लाइसेंस बनाने पर भी 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है.

इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपमंडल में आधार अपग्रेडेशन सेंटरों को भी बंद कर दिया गया है. आधार कार्ड बायोमेट्रिक प्रणाली से अपग्रेड होते हैं, ऐसे में बायोमेट्रिक मशीन में अंगुली लगाने से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी आधार अपग्रेडेशन सेंटर बंद रखने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि उपमंडल में सभी आधार अपग्रेडेशन सेंटर बंद किए गए हैं. इसके साथ ही ड्राइविंग टेस्ट सहित लाइसेंस बनाने का कार्य भी 31 मार्च बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

भंडारों और सत्संगों पर पहले ही रोक:

करसोग प्रशासन ने क्षेत्र में आयोजित होने वाले भंडारों, सत्संग, भागवत व जागरण पर पहले ही रोक लगा रखी है. इस तरह के धार्मिक आयोजनों में अधिक भीड़ एकत्रित होती है. इसको देखते हुए प्रशासन ने ऐसे सभी प्रकार के कार्यक्रमों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से अस्पताल को भी नहीं आने की अपील की है.

कोरोना वायरस एक संक्रमण है जो संपर्क में आने से पॉजिटिव व्यक्ति से अन्य स्वस्थ व्यक्ति को फैल सकता है. इसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों को एक स्थान पर एकत्रित न होने की एडवाइजरी जारी की है. लोगों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की भी अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से लड़ने वाले योद्धाओं को सलाम, थाली और ताली बजाकर किया अभिनंदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.