ETV Bharat / city

करसोग में डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन शुरू, हर महीने देने होंगे इतने रुपये - करसोग में बनी रेगुलर डंपिंग साइट

अब रेगुलर डंपिंग साइट बनने और ठेकेदार की समस्या का समाधन होने के बाद अब करसोग में एक बार फिर डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है. अक्टूबर महीने में घरों से कूड़ा उठाने का कार्य पर विराम लग गया था जिसे अब फिर शुरु किया गया है.

Karsog Door to door garbage
Karsog Door to door garbage
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:32 PM IST

करसोगः जिला मंडी के करसोग को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत ने फिर से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन शुरू कर दी है. ठेकेदारों और डंपिंग साइट की प्रॉब्लम के कारण करसोग में अक्टूबर महीने में घरों से कूड़ा उठाने का कार्य बंद किया गया था.

अब रेगुलर डंपिंग साइट बनने और ठेकेदार की समस्या का समाधन होने के बाद डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है. इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है. घरों से कूड़ा उठाने के लिए लोगों को तय की गई राशि नगर पंचायत को चुकानी होगी. इसमें घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठाए जाने की अलग अलग दरें तय की गई है.

होटल के लिए कमरों के हिसाब से अलग रेट निर्धारित किए गए हैं. हिल्स क्वीन शिमला की तर्ज पर करसोग नगर पंचायत ने अपनी परिधि में 26 अगस्त 2019 से पहली बार डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना शुरू की गई थी.

वीडियो.

इसके लिए करसोग से कुछ दूरी पर टेंपरेरी डंपिंग साइट भी चयनित की गई थी, लेकिन स्थानीय जनता के भारी विरोध के बाद इसे बंद करना पड़ा. ऐसे में नगर पंचायत को 14 दिनों में ही घरों से कूड़ा उठाने की योजना को बंद करना पड़ा. अब रेगुलर डंपिंग साइट के बाद फिर से शुरू किया गया है.

ये हैं कूड़ा उठाने की दरें

करसोग में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं. कूड़ा उठाने के एवज में लोगों से अगले महीने से पैसे वसूले जाएंगे. इसके लिए नगर पंचायत ने रेट फाइनल कर दिए हैं. घरों से कूड़ा उठाने के लिए लोगों को महीने के 50 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अलग रेट तय किया गया है.

इसमें किरयाना की दुकान से 100 रुपये, सब्जी की दुकान 150 रुपये, चाय ढाबा 150 रुपये व होटल में कमरों के हिसाब से 500 से 1000 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है. करसोग में 650 घरों से रोजाना कूड़ा एकत्रित किया जाएगा. इसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल है.

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग

घरों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाया जाएगा. भवन मालिकों को पहले ही कूड़े को अलग-अलग डस्टबीन में रखना होगा. नगर पंचायत के इस निर्णय से आने वाले समय में कूड़ा इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा नहीं मिलेगा. नगर पंचायत ने लोगों से भी इस योजना का सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है.

नगर पंचायत के सचिव एवम तसीलदार करसोग संजीत शर्मा का कहना है कि लंबे समय से नगर पंचायत डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए प्रयास कर रही थी. फाइनली इस मामले में अब सफलता मिली है. ऐसे में इस महीने से नगर पंचायत परिधि में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया है. इसमें नालियों में भी सफाई की व्यवस्था की गई है. उन्होंने करसोग को साफ सुधरा रखने में लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : ये हैं COVID-19 के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं बचाव

करसोगः जिला मंडी के करसोग को साफ सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत ने फिर से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन शुरू कर दी है. ठेकेदारों और डंपिंग साइट की प्रॉब्लम के कारण करसोग में अक्टूबर महीने में घरों से कूड़ा उठाने का कार्य बंद किया गया था.

अब रेगुलर डंपिंग साइट बनने और ठेकेदार की समस्या का समाधन होने के बाद डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है. इससे लोगों ने भी राहत की सांस ली है. घरों से कूड़ा उठाने के लिए लोगों को तय की गई राशि नगर पंचायत को चुकानी होगी. इसमें घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा उठाए जाने की अलग अलग दरें तय की गई है.

होटल के लिए कमरों के हिसाब से अलग रेट निर्धारित किए गए हैं. हिल्स क्वीन शिमला की तर्ज पर करसोग नगर पंचायत ने अपनी परिधि में 26 अगस्त 2019 से पहली बार डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना शुरू की गई थी.

वीडियो.

इसके लिए करसोग से कुछ दूरी पर टेंपरेरी डंपिंग साइट भी चयनित की गई थी, लेकिन स्थानीय जनता के भारी विरोध के बाद इसे बंद करना पड़ा. ऐसे में नगर पंचायत को 14 दिनों में ही घरों से कूड़ा उठाने की योजना को बंद करना पड़ा. अब रेगुलर डंपिंग साइट के बाद फिर से शुरू किया गया है.

ये हैं कूड़ा उठाने की दरें

करसोग में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं. कूड़ा उठाने के एवज में लोगों से अगले महीने से पैसे वसूले जाएंगे. इसके लिए नगर पंचायत ने रेट फाइनल कर दिए हैं. घरों से कूड़ा उठाने के लिए लोगों को महीने के 50 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अलग रेट तय किया गया है.

इसमें किरयाना की दुकान से 100 रुपये, सब्जी की दुकान 150 रुपये, चाय ढाबा 150 रुपये व होटल में कमरों के हिसाब से 500 से 1000 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है. करसोग में 650 घरों से रोजाना कूड़ा एकत्रित किया जाएगा. इसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल है.

गीला और सूखा कचरा अलग-अलग

घरों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग उठाया जाएगा. भवन मालिकों को पहले ही कूड़े को अलग-अलग डस्टबीन में रखना होगा. नगर पंचायत के इस निर्णय से आने वाले समय में कूड़ा इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा नहीं मिलेगा. नगर पंचायत ने लोगों से भी इस योजना का सफल बनाने में सहयोग देने की अपील की है.

नगर पंचायत के सचिव एवम तसीलदार करसोग संजीत शर्मा का कहना है कि लंबे समय से नगर पंचायत डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के लिए प्रयास कर रही थी. फाइनली इस मामले में अब सफलता मिली है. ऐसे में इस महीने से नगर पंचायत परिधि में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया है. इसमें नालियों में भी सफाई की व्यवस्था की गई है. उन्होंने करसोग को साफ सुधरा रखने में लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : ये हैं COVID-19 के लक्षण, ऐसे कर सकते हैं बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.