ETV Bharat / city

दिव्यांग सन्नी ठाकुर ने 1600 KM का सफर किया पूरा, रिकॉर्ड बनाने का दावा - divyang Sunny thakur Ladakh trip

मंडी के दिव्यांग सन्नी ठाकुर शनिवार को दुनिया के सबसे कठिन कहे जाने वाले रोड ट्रिप को पूरा कर घर वापस लौट आए (Divyang Sunny Thakur returned Mandi) हैं. घर वापस लौटने कि खुशी में शनिवार को सन्नी ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया. सन्नी ठाकुर ने इस ट्रीप को सात दिनों में पूरा कर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया (Divyang Sunny Thakur complete ladakh drive) है.

divyang Sunny thakur Ladakh trip
मंडी लौटे दिव्यांग सन्नी ठाकुर
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:54 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह विधानसभा की कैहड़ ग्राम पंचायत के खिउरी गांव से संबंध रखने वाले दिव्यांग सन्नी ठाकुर ने दुनिया का सबसे कठिन रोड ट्रिप कहा जाने वाला लेह लद्दाख वाया किश्तवार होते हुए पूरा कर सफलता हासिल की (Divyang Sunny Thakur returned Mandi) है. बता दें, दिव्यांग सन्नी ठाकुर का 70 प्रतिशत शरीर दिव्यांग है, बावजूद इसके उन्होंने यह रोड ट्रिप पूरा कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.

आपकों बता दें, इस ट्रिप के लिए सन्नी 8 अप्रैल को अपने निवास स्थान से निकले (Divyang Sunny Thakur complete ladakh drive) थे. सन्नी ठाकुर ने इस ट्रीप को सात दिनों में पूरा कर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. वहीं शनिवार के दिन अपने घर वापस लौटने पर सन्नी ठाकुर का ग्रामिणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरों शोरों से स्वागत किया गया.

वहीं, दुनिया की कठीन रोड ट्रीप माने जाने वाली यात्रा से लौटे सन्नी ठाकुर ने बताया कि उन्हें रास्ते में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना (divyang Sunny thakur Ladakh trip) पड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और कठिन परिस्थियों में इस ट्रीप को अपने एक मात्र सहयोगी के साथ पूरा किया.

इस मौके पर सन्नी ठाकुर के पिता ने बेटे की घर वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की 70 प्रतिशत दिव्यांग शरीर होने के बावजूद भी सन्नी ने इस तरह का कठिन रोड ट्रिप लगभग 7 दिनों में पूरा किया है, जो कि उनके साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. बता दें कि सन्नी पूर्व में खिलाड़ी रहे हैं. खेलते समय उन्हें चोट लगी और उसके बाद उनका 70 प्रतिशत शरीर काम करना बंद कर गया. इसके साथ ही सन्नी से अपनी इस यात्रा के लिए वाहन भी मॉडिफाई करवाया जो कि हाथों से ही कंट्रोल होता है.

ये भी पढ़ें:जज्बा: 1600 KM सफर तय करने मंडी से निकले दिव्यांग सन्नी ठाकुर, इस दिन पहुंचेंगे लद्दाख

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के बल्ह विधानसभा की कैहड़ ग्राम पंचायत के खिउरी गांव से संबंध रखने वाले दिव्यांग सन्नी ठाकुर ने दुनिया का सबसे कठिन रोड ट्रिप कहा जाने वाला लेह लद्दाख वाया किश्तवार होते हुए पूरा कर सफलता हासिल की (Divyang Sunny Thakur returned Mandi) है. बता दें, दिव्यांग सन्नी ठाकुर का 70 प्रतिशत शरीर दिव्यांग है, बावजूद इसके उन्होंने यह रोड ट्रिप पूरा कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है.

आपकों बता दें, इस ट्रिप के लिए सन्नी 8 अप्रैल को अपने निवास स्थान से निकले (Divyang Sunny Thakur complete ladakh drive) थे. सन्नी ठाकुर ने इस ट्रीप को सात दिनों में पूरा कर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है. वहीं शनिवार के दिन अपने घर वापस लौटने पर सन्नी ठाकुर का ग्रामिणों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरों शोरों से स्वागत किया गया.

वहीं, दुनिया की कठीन रोड ट्रीप माने जाने वाली यात्रा से लौटे सन्नी ठाकुर ने बताया कि उन्हें रास्ते में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना (divyang Sunny thakur Ladakh trip) पड़ा, लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और कठिन परिस्थियों में इस ट्रीप को अपने एक मात्र सहयोगी के साथ पूरा किया.

इस मौके पर सन्नी ठाकुर के पिता ने बेटे की घर वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की 70 प्रतिशत दिव्यांग शरीर होने के बावजूद भी सन्नी ने इस तरह का कठिन रोड ट्रिप लगभग 7 दिनों में पूरा किया है, जो कि उनके साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. बता दें कि सन्नी पूर्व में खिलाड़ी रहे हैं. खेलते समय उन्हें चोट लगी और उसके बाद उनका 70 प्रतिशत शरीर काम करना बंद कर गया. इसके साथ ही सन्नी से अपनी इस यात्रा के लिए वाहन भी मॉडिफाई करवाया जो कि हाथों से ही कंट्रोल होता है.

ये भी पढ़ें:जज्बा: 1600 KM सफर तय करने मंडी से निकले दिव्यांग सन्नी ठाकुर, इस दिन पहुंचेंगे लद्दाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.