ETV Bharat / city

24 अक्टूबर से सराज दीप उत्सव मेला, देव काला कामेश्वर की भव्य जलेब से होगा शुभारम्भ - सराज दीप उत्सव का शुभारंभ

मंडी जिले के थुनाग में इस साल चार दिवसीय जिला स्तरीय सराज दीप उत्सव मेले का आयोजन (Seraj Deep Utsav Mela) किया जाएगा. मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. भूमि आवंटन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू होगी. मेले को लेकर बैठक का आयजोन किया गया, जिसमें आगामी रणनीति तैयार की गई. पढ़ें पूरी खबर...

सराज दीप उत्सव मेला को लेकर बैठक
सराज दीप उत्सव मेला को लेकर बैठक
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 9:22 AM IST

सराज: मंडी जिले के सराज घाटी के थुनाग में मनाए जाने विख्यात जिला स्तरीय सराज दीप उत्सव मेले (Seraj Deep Utsav Mela) की रूपरेखा व तैयारियां मेला कमेटी ने शुरू कर दी है. मेले को लेकर शनिवार एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि इस बार यह मेला चार दिन का होगा. इससे पहले सराज दीप उत्सव 3 दिन का मनाया जाता था, जो दिवाली के दिन से शुरू होता था. इस बार यह मेला दिवाली के दिन मनाया जाएगा. स्थानीय आराध्य देव, देव काला कामेश्वर सहित पांच देवी देवता की भव्य जलेब से सराज दीप उत्सव का शुभारंभ करेंगे.

मेले में सांस्कृतिक संध्या के साथ प्रतियोगिता का आयोजन: दीपावली के दिन यानी 24 अक्टूबर से शुरू होने वाला सराज दीप उत्सव मेला 27 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. चार दिवसीय सराज दीप उत्सव मेले में भूमि आवंटन प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इस बार मेले में दो सांस्कृतिक संध्या भी रखी गई है, जो 25 और 26 अक्टूबर को होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मेले में अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, मटका फोड़ रस्सा कस्सी व मटका फोड़ के दोनों वर्गों के लिए है. इन प्रतियोगिताओं में महिला और पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं.

सराज दीप उत्सव मेले के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन: मेला सफलता पूर्वक आयोजित हो इसके लिए बैठक में अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया. सराज दीप उत्सव मेले के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी, अनुशासन कमेटी, स्वागत एवं देवता कमेटी और खेल कमेटी का गठन किया गया. इस संबंध में ग्राम पंचायत थुनाग मेला कमेटी के अध्यक्ष के धनेश्वर सिंह ने बताया कि रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो भी कलाकार भाग लेना चाहते है, वे 20 अक्टूबर से पहले अपने आवेदन मेला कमेटी को सौंप दें. उसके बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ठियोग में 3 सालों के बाद छिंज मेले का आयोजन, ईरान और नेपाल समेत कई जगहों से आए थे पहलवान

सराज: मंडी जिले के सराज घाटी के थुनाग में मनाए जाने विख्यात जिला स्तरीय सराज दीप उत्सव मेले (Seraj Deep Utsav Mela) की रूपरेखा व तैयारियां मेला कमेटी ने शुरू कर दी है. मेले को लेकर शनिवार एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि इस बार यह मेला चार दिन का होगा. इससे पहले सराज दीप उत्सव 3 दिन का मनाया जाता था, जो दिवाली के दिन से शुरू होता था. इस बार यह मेला दिवाली के दिन मनाया जाएगा. स्थानीय आराध्य देव, देव काला कामेश्वर सहित पांच देवी देवता की भव्य जलेब से सराज दीप उत्सव का शुभारंभ करेंगे.

मेले में सांस्कृतिक संध्या के साथ प्रतियोगिता का आयोजन: दीपावली के दिन यानी 24 अक्टूबर से शुरू होने वाला सराज दीप उत्सव मेला 27 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. चार दिवसीय सराज दीप उत्सव मेले में भूमि आवंटन प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इस बार मेले में दो सांस्कृतिक संध्या भी रखी गई है, जो 25 और 26 अक्टूबर को होगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मेले में अन्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, मटका फोड़ रस्सा कस्सी व मटका फोड़ के दोनों वर्गों के लिए है. इन प्रतियोगिताओं में महिला और पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं.

सराज दीप उत्सव मेले के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन: मेला सफलता पूर्वक आयोजित हो इसके लिए बैठक में अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया. सराज दीप उत्सव मेले के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी, अनुशासन कमेटी, स्वागत एवं देवता कमेटी और खेल कमेटी का गठन किया गया. इस संबंध में ग्राम पंचायत थुनाग मेला कमेटी के अध्यक्ष के धनेश्वर सिंह ने बताया कि रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में जो भी कलाकार भाग लेना चाहते है, वे 20 अक्टूबर से पहले अपने आवेदन मेला कमेटी को सौंप दें. उसके बाद कोई भी आवेदन नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ठियोग में 3 सालों के बाद छिंज मेले का आयोजन, ईरान और नेपाल समेत कई जगहों से आए थे पहलवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.