ETV Bharat / city

विभिन्न मांगों को लेकर धर्मपुर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी रहा जारी

कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन एसडीएम कार्यालय धर्मपुर में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला है. कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार से धान के बीज के बदले किसानों को मुआवजा देने, धर्मपुर बस डिपो में तुंरत स्टाफ सहित नई गाड़ियों को भेजने की मांग उठाई है.

Dharampur congress protest against government
धर्मपुर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:05 PM IST

धर्मपुर: जिला मंडी के धर्मपुर में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार से धान के बीज के बदले किसानों को मुआवजा देने, धर्मपुर में बस डिपो में तुंरत स्टाफ सहित नई गाड़ियों को भेजने, जिसमें एचपी 86 अंकित करने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार से बढ़े हुए बिजली के बिलों को वापस लेने और युनिप्रो कंपनी को लगातार एक के बाद एक टेंडर प्रक्रिया टेंडर देने का भी विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि धर्मपुर विस क्षेत्र में आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य इसी कंपनी को दिए जा रहे हैं. सरकार छोटे ठेकेदारों की अनदेखी कर रही है.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि धर्मपुर बस डिपो का तो मुख्यमंत्री ने शुभारंभ करवा दिया लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों की एचआरटीसी धज्जियां उड़ा रहा है. दो वर्ष का कार्यकाल बीतने के बाद भी यहां अभी तक न तो स्टाफ, न नई बसें और न ही आरएम की नियुक्ति विभाग कर पाया है. इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री की विभाग कितना सुनता है और विभाग पर उनकी कितनी पकड़ है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व सरकार ने सज्योपिपलू में लड़कियों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन सरकार बदलते ही उसे भी दबा दिया गया है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, बीडीसी सदस्य अश्वनी शर्मा, गंगा राम, जितेन्द्र ठाकुर, रमेश कुमार, मनोहर लाल, राकेश सकलानी सहित काग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि धर्मपुर कांग्रेस सोमवार से विधानसभा क्षेत्र के 12 जगहों पर धरना-प्रदर्शन की शुरूआत की है. कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन 22 अक्टूबर तक चलेगा. इसकी अगुवाई कांग्रेस प्रदेश सचिव चंद्रशेखर कर रहे हैं.

धर्मपुर: जिला मंडी के धर्मपुर में कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हमला बोला है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस नेता प्रदेश सरकार से धान के बीज के बदले किसानों को मुआवजा देने, धर्मपुर में बस डिपो में तुंरत स्टाफ सहित नई गाड़ियों को भेजने, जिसमें एचपी 86 अंकित करने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार से बढ़े हुए बिजली के बिलों को वापस लेने और युनिप्रो कंपनी को लगातार एक के बाद एक टेंडर प्रक्रिया टेंडर देने का भी विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि धर्मपुर विस क्षेत्र में आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य इसी कंपनी को दिए जा रहे हैं. सरकार छोटे ठेकेदारों की अनदेखी कर रही है.

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि धर्मपुर बस डिपो का तो मुख्यमंत्री ने शुभारंभ करवा दिया लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों की एचआरटीसी धज्जियां उड़ा रहा है. दो वर्ष का कार्यकाल बीतने के बाद भी यहां अभी तक न तो स्टाफ, न नई बसें और न ही आरएम की नियुक्ति विभाग कर पाया है. इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री की विभाग कितना सुनता है और विभाग पर उनकी कितनी पकड़ है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व सरकार ने सज्योपिपलू में लड़कियों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी लेकिन सरकार बदलते ही उसे भी दबा दिया गया है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार, बीडीसी सदस्य अश्वनी शर्मा, गंगा राम, जितेन्द्र ठाकुर, रमेश कुमार, मनोहर लाल, राकेश सकलानी सहित काग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बता दें कि धर्मपुर कांग्रेस सोमवार से विधानसभा क्षेत्र के 12 जगहों पर धरना-प्रदर्शन की शुरूआत की है. कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन 22 अक्टूबर तक चलेगा. इसकी अगुवाई कांग्रेस प्रदेश सचिव चंद्रशेखर कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.