मंडी: छोटी काशी मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च से शुरू होगा, जो कि 7 दिनों तक चलेगा. शिवरात्रि महोत्सव में 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता पहुंचते हैं और शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाते हैं. शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन ने 216 पंजीकृत देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र जारी करके संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों को प्रक्रिया संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
देव कमरूनाग को मिला अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का निमंत्रण
जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के तहसीलदारों को मुख्य रूप से मंडी जनपद के आराध्य देव, देव कमरुनाग, देव पराशर को निमंत्रण पत्र पहुंचाने का कार्य सौंपा है. जनपद के बड़ा देव कमरूनाग को मंडी शिवरात्रि का आगाज करने के लिए जिला प्रशासन का निमंत्रण गुरुवार को मिल गया है. तहसीलदार गोहर जय गोपाल के माध्यम से मंडी के आराध्य देव, देव कमरूनाग को निमंत्रण भेजा गया है.
परंपरा अनुसार मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव
एडीएम मंडी श्रवंण मांटा ने बताया कि प्रशासन शिवरात्रि महोत्सव के लिए पूरी तरह से तैयार है और अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को परंपरा अनुसार मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में देवलुओं को अपने साथ निमंत्रण पत्र लाना अनिवार्य है, ताकि मेले में प्रवेश के समय किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. साथ ही कहा कि 216 पंजीकृत देवी देवताओं को निमंत्रण पत्र जारी किए गए हैं, जिसमें राजस्व विभाग का सहयोग लिया जा रहा है.
देव कमरूनाग करते हैं महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ
मंडी जनपद के आराध्य देव, देव कमरूनाग रियासत काल से महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करने के लिए छोटी काशी मंडी पहुंचते हैं, जिनका पुल घाट के पास जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया जाता है. इसके बाद बड़ा देव कमरुनाग का भगवान माधोराय के साथ भव्य मिलन होता है और मिलन करने के बाद देव कमरुनाग सीधा टारना माता पहुंचते हैं और वहां पर शिवरात्रि के अंत तक विराजमान रहते हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों को मिले 545 नए शिक्षक, 15 दिनों के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग