ETV Bharat / city

टैक्सी चालक के बनाए राउंड ट्रिप पास से मंडी पहुंचा कोराना पॉजिटिव, पुलिस जांच तेज - दिल्ली से एक कोराना पॉजिटिव

दिल्ली से एक कोराना पॉजिटिव व्यक्ति एक टैक्सी चालक के बनाए राऊंड ट्रिप पास से मंडी पहुंच गया है. अब व्यक्ति को ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. वहीं पत्नी और टैक्सी चालक को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Corona positive resident reached Mandi
Corona positive resident reached Mandi
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 5:01 PM IST

मंडी: दिल्ली से जानकारी छुपाकर भाग आए कोराना पॉजिटिव व्यक्ति के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़भड़ोल क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली के छतरपुर में टैक्सी ड्राइवर है और 4 जून को इसने अपना टेस्ट एक प्राइवेट लैब में करवाया तो वहां की रिपोर्ट में इसे कोराना पॉजिटिव बताया गया.

इसके बाद व्यक्ति ने खुद को 8 जून तक क्वारंटाइन कर लिया और 9 जून सुबह उसने मोहाली से एक अपने भांजे के टैक्सी चालक दोस्त को दिल्ली बुला लिया जो मूलता मंडी के पंडोह का रहने वाला है. इसी युवक ने टैक्सी का एक राउंड ट्रिप 48 घंटे का पास साइबर कैफे से मोहाली एसएएस नगर प्रशासन से बनाया और लड़भड़ोल निवासी दंपति को लेकर आ गया.

इस बीच उसकी स्वारघाट चैकपोस्ट पर 9 जून को दोपहर बाद कर्फ्यू पास की अवधि के आधार पर ज्यादा चैकअप नहीं हुआ और कोराना पॉजिटिव व्यक्ति ने भी अपनी जानकारी छिपाए रखी और तीनों नेरचौक पहुंच गए. जब नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां खुद को व्यक्ति कोराना पॉजिटिव बताकर इलाज करवाने के लिए अड़ गया. उसकी इस हरकत से टैक्सी चालक भी परेशान हो गया था, लेकिन कोराना पॉजिटिव व्यक्ति का कहना था कि दिल्ली में उसका कहीं कोई उपचार नहीं हो रहा है और उसके भाई के साथ दो दिन पहले दुर्घटना हो गई है.

लिहाजा वह घर आना चाहता था. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति साल 2006 से गुरुग्राम में रह रहा था और वहां प्राइवेट गाड़ी चलाता है. सात महीने पहले पत्नी और बेटे को अपने साथ गुरुग्राम ले गया था. वहीं, 4 जून को व्यक्ति बुखार आने पर कोरोना जांच करवाने एक निजी लैब पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक दल की बैठक में छाया रहा MLA फंड बहाल करने का मुद्दा

यहां 5 जून को उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पति के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगने पर पत्नी ने भी घर जाने की बात कही. व्यक्ति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने की बात उसने किसी को नहीं बताई और खुद को किराए के एक कमरे में क्वारंटाइन कर लिया था. उन्होंने कहा कि किराए के एक कमरे में रहना मुश्किल हो रहा था.

दिन भर लाइट का न होना और गर्मी के मौसम में बेहाल होने से बेहतर था कि जानकारी को छुपाकर घर पहुंच जाता. लिहाजा उसने ऐसा ही किया. अब इसे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है जबकि इसकी पत्नी और टैक्सी चालक को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है, लेकिन उनके अभी सैंपल नहीं लिए गए हैं.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि लड़भड़ोल क्षेत्र का यह दंपति टैक्सी चालक के बनाए राउंड ट्रिप 48 घंटे के पास से यहां पहुंचा. जांच में पता चला है कि टैक्सी चालक ने साइबर कैफे में जाकर मोहाली एसएएस नगर प्रशासन से पास बनाया और उसी पास के आधार पर उसने दिल्ली से इस दंपति को लाया. अभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर ही बिना इजाजत जानकारी छुपाकर मूवमेंट करने पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- सरकार के दावे फेल! ग्रामीणों ने खुद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत

मंडी: दिल्ली से जानकारी छुपाकर भाग आए कोराना पॉजिटिव व्यक्ति के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि लड़भड़ोल क्षेत्र का 51 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली के छतरपुर में टैक्सी ड्राइवर है और 4 जून को इसने अपना टेस्ट एक प्राइवेट लैब में करवाया तो वहां की रिपोर्ट में इसे कोराना पॉजिटिव बताया गया.

इसके बाद व्यक्ति ने खुद को 8 जून तक क्वारंटाइन कर लिया और 9 जून सुबह उसने मोहाली से एक अपने भांजे के टैक्सी चालक दोस्त को दिल्ली बुला लिया जो मूलता मंडी के पंडोह का रहने वाला है. इसी युवक ने टैक्सी का एक राउंड ट्रिप 48 घंटे का पास साइबर कैफे से मोहाली एसएएस नगर प्रशासन से बनाया और लड़भड़ोल निवासी दंपति को लेकर आ गया.

इस बीच उसकी स्वारघाट चैकपोस्ट पर 9 जून को दोपहर बाद कर्फ्यू पास की अवधि के आधार पर ज्यादा चैकअप नहीं हुआ और कोराना पॉजिटिव व्यक्ति ने भी अपनी जानकारी छिपाए रखी और तीनों नेरचौक पहुंच गए. जब नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां खुद को व्यक्ति कोराना पॉजिटिव बताकर इलाज करवाने के लिए अड़ गया. उसकी इस हरकत से टैक्सी चालक भी परेशान हो गया था, लेकिन कोराना पॉजिटिव व्यक्ति का कहना था कि दिल्ली में उसका कहीं कोई उपचार नहीं हो रहा है और उसके भाई के साथ दो दिन पहले दुर्घटना हो गई है.

लिहाजा वह घर आना चाहता था. कोरोना पॉजिटिव पाया गया ये व्यक्ति साल 2006 से गुरुग्राम में रह रहा था और वहां प्राइवेट गाड़ी चलाता है. सात महीने पहले पत्नी और बेटे को अपने साथ गुरुग्राम ले गया था. वहीं, 4 जून को व्यक्ति बुखार आने पर कोरोना जांच करवाने एक निजी लैब पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक दल की बैठक में छाया रहा MLA फंड बहाल करने का मुद्दा

यहां 5 जून को उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पति के कोरोना पॉजिटिव होने का पता लगने पर पत्नी ने भी घर जाने की बात कही. व्यक्ति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने की बात उसने किसी को नहीं बताई और खुद को किराए के एक कमरे में क्वारंटाइन कर लिया था. उन्होंने कहा कि किराए के एक कमरे में रहना मुश्किल हो रहा था.

दिन भर लाइट का न होना और गर्मी के मौसम में बेहाल होने से बेहतर था कि जानकारी को छुपाकर घर पहुंच जाता. लिहाजा उसने ऐसा ही किया. अब इसे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा गया है जबकि इसकी पत्नी और टैक्सी चालक को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है, लेकिन उनके अभी सैंपल नहीं लिए गए हैं.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि लड़भड़ोल क्षेत्र का यह दंपति टैक्सी चालक के बनाए राउंड ट्रिप 48 घंटे के पास से यहां पहुंचा. जांच में पता चला है कि टैक्सी चालक ने साइबर कैफे में जाकर मोहाली एसएएस नगर प्रशासन से पास बनाया और उसी पास के आधार पर उसने दिल्ली से इस दंपति को लाया. अभी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पर ही बिना इजाजत जानकारी छुपाकर मूवमेंट करने पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- सरकार के दावे फेल! ग्रामीणों ने खुद की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत

Last Updated : Jun 11, 2020, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.