ETV Bharat / city

करसोग में सड़क से सौ फीट नीचे खेत में गिरा सिलेंडर से भरा ट्रक, हादसे में चालक-कंडक्टर घायल - करसोग में गिरा सिलेंडर से भरा ट्रक

ऊना से सिलेंडर की सप्लाई लेकर आए ट्रक को जब गैस एजेंसी के समीप अनलोडिंग के लिए पार्क किया जा रहा था. बरसात के कारण मिट्टी धंसने से ट्रक 100 फीट नीचे पलटकर खेत में जा गिरा और हादसे में ट्रक चालक और कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं हैं.

Cylinder truck dropped into hundred feet below road in Karsog
खेत में गिरा ट्रक.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:16 PM IST

करसोग: सेरी और स्यांज में रसोई गैस की सप्लाई के लिए ऊना से सिलेंडर लेकर पहुंचा ट्रक मिट्टी धंसने के कारण ट्रक सौ फीट नीचे खाई में गिर पड़ा. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग भेजा गया. जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए शिमला रेफर किया गया. ये ट्रक मंगलवार सुबह ही सिलेंडर की सप्लाई लेकर ऊना से पहुंचा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. ऊना से सिलेंडर की सप्लाई लेकर आए ट्रक को जब गैस एजेंसी के समीप अनलोडिंग के लिए पार्क किया जा रहा था. बरसात के कारण मिट्टी धंसने से ट्रक 100 फीट नीचे पलटकर खेत में जा गिरा. इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक में 306 सिलेंडर भरे थे. जो ट्रक पलटने के साथ खेत की ऊपर की साइड गिर गए. इस हादसे के कारण अब सेरी और स्यांज में गैस की डिलीवरी बुधवार को होगी.

सड़क के किनारे मिट्टी धंसने से हुआ हादसा

करसोग में सोमवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है. इससे सड़क के साथ लगती जगह मिट्टी होने के कारण कच्ची पड़ गई है. ऊना से जब सिलेंडर से भरा ट्रक करसोग के समीप गैस एजेंसी के स्टोर के समीप अनलोड करने के लिए पार्किंग पर लगाया जा रहा था, तभी कच्ची मिट्टी ट्रक के लोड की वजह से धंस गई और ये हादसा हो गया. सिलेंडरों को सड़क पर निकलने के बाद स्टोर में रखा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

एएसआई मोहन जोशी ने बताया कि सिलेंडर से भरी गाड़ी जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे. जिस वक्त ड्राइवर ट्रक को सड़क के किनारे पार्क कर रहा था. बरसात की वजह से कच्ची मिट्टी धंस गई और ट्रक 100 फीट नीचे खेत में पलट गया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई है.

करसोग: सेरी और स्यांज में रसोई गैस की सप्लाई के लिए ऊना से सिलेंडर लेकर पहुंचा ट्रक मिट्टी धंसने के कारण ट्रक सौ फीट नीचे खाई में गिर पड़ा. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग भेजा गया. जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए शिमला रेफर किया गया. ये ट्रक मंगलवार सुबह ही सिलेंडर की सप्लाई लेकर ऊना से पहुंचा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ. ऊना से सिलेंडर की सप्लाई लेकर आए ट्रक को जब गैस एजेंसी के समीप अनलोडिंग के लिए पार्क किया जा रहा था. बरसात के कारण मिट्टी धंसने से ट्रक 100 फीट नीचे पलटकर खेत में जा गिरा. इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. ट्रक में 306 सिलेंडर भरे थे. जो ट्रक पलटने के साथ खेत की ऊपर की साइड गिर गए. इस हादसे के कारण अब सेरी और स्यांज में गैस की डिलीवरी बुधवार को होगी.

सड़क के किनारे मिट्टी धंसने से हुआ हादसा

करसोग में सोमवार देर रात से लगातार बारिश हो रही है. इससे सड़क के साथ लगती जगह मिट्टी होने के कारण कच्ची पड़ गई है. ऊना से जब सिलेंडर से भरा ट्रक करसोग के समीप गैस एजेंसी के स्टोर के समीप अनलोड करने के लिए पार्किंग पर लगाया जा रहा था, तभी कच्ची मिट्टी ट्रक के लोड की वजह से धंस गई और ये हादसा हो गया. सिलेंडरों को सड़क पर निकलने के बाद स्टोर में रखा जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

एएसआई मोहन जोशी ने बताया कि सिलेंडर से भरी गाड़ी जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे. जिस वक्त ड्राइवर ट्रक को सड़क के किनारे पार्क कर रहा था. बरसात की वजह से कच्ची मिट्टी धंस गई और ट्रक 100 फीट नीचे खेत में पलट गया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.