मंडी: देश में लगातार बढ़ती मंहगाई के विरोध में सीपीआईएम ने प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में मंडी में भी कम्यूनिस्ट पार्टी ने प्याज की बढ़ी कीमतों और तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप की घटना को लेकर शहर के सेरी मंच पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर सीपीआईएम ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
सीपीआईएम का आरोप है कि सरकार लोगों को सुविधाएं देने के बजाए आए दिन मंहगाई के तले दबाने की कोशिश कर रही है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार से मंहगाई को कम करने की मांग उठाई है. इसके साथ ही तेलंगाना में हुए दिल दहलाने वाली घटना के आरोपियों को सख्त सजा की मांग भी की है. सीपीआईएम ने केंद्र सरकार से पूछा है कि उन दावों का क्या हुआ जो महिला सुरक्षा को लेकर करती आ रही है.
इस दौरान सीपीआईएम के जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में असफल रही है. जिसके कारण आज प्रदेश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और अन्य खाद्य वस्तुओं के दामों में भी इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं के साथ घट रही घटनाएं चिंताजनक हैं. देश में हर रोज हो रही घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.