धर्मपुर/मंडीः सिविल अस्पताल धर्मपुर में उस समय लोग डर गये, जब अस्पताल में एक महिला के टेस्ट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल प्रशासन की चिंताएं बढ़ गयी. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने तुंरत ओपीडी को रोका और सेनिटाइजेशन करने के बाद ही ओपीडी को खोला गया.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन
नियमों का पालन करने की अपील
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सभी नियमों का सख्ती से पालन करें और मास्क लगाकर रखें, ताकि संक्रमण को रोका जा सके. कोरोना पॉजिटिव महिला को होम आइसोलेट कर दिया गया है. सिविल अस्पताल धर्मपुर में कोरोना का मामला आने के दो घंटे तक रोक दी गई.
ये भी पढ़ें- बेकाबू कोरोना! सोमवार को 3 मौतें और 321 नए मामले आए सामने