ETV Bharat / city

मंडी में कोरोना के चार मामले के बाद हरकत में आया प्रशासन, कंटेनमेंट जोन किए चिन्हित - कंटेनमेंट जोन

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 20 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है

mandi Deputy Commissioner Rigved Thakur on coronamandi Deputy Commissioner Rigved Thakur on corona
मंडी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:15 PM IST

मंडीः जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 20 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. ये मामले जिला के अलग-अलग उपमंडलों थुनाग, मंडी सदर, बल्ह और गोहर के हैं.

उपायुक्त ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा. लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी, उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी, जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है, वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तो के साथ जारी रहेंगी. सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुरूप उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत शिल्लीबागी के वार्ड नंबर 4-2-5-6-7 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड सेहली और थनौट और ग्राम पंचायत बागी तुंगल के वार्ड बागी और रोपडू, बटौर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड नंबर 4 कलग्रां, ग्राम पंचायत निचला लोट के गोखड़ा, सरवाहन और ग्राम पंचायत साई के वार्ड चलोह, घमधौल व नलसण और संरक्षित वन क्षेत्र नागन को बफर जोन घोषित किया गया है.

वहीं, उपमंडल बल्ह की नगर परिषद नेरचौक के रत्ती वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. नगर परिषद नेरचौक के ढांगू, ढडवान, नेर, नेर-2 और सियूली वार्ड को बफर जोन बनाया गया है. इसके अलावा नेरचौक-कलखर सड़क को कंटेनमेंट जोन के तहत आने के चलते आगामी आदेशों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत खारसी के थाची वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, खारसी पंचायत के खारसी-1, खारसी-2, खारसी-3 और टांडी ग्राम पंचायत मझोठी के मझोठी वार्ड, ग्राम पंचायत गोहर के दाण को बफर जोन बनाया गया है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन का मुख्य ध्यान संक्रमण को फैलने से रोकने पर है. इसे लेकर संक्रमित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीमें इसकी पड़ताल में जुटी हैं. इसके आधार पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें सख्ती से होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. सैंपल के परिणाम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मंडीः जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में 20 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मरीजों के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है. ये मामले जिला के अलग-अलग उपमंडलों थुनाग, मंडी सदर, बल्ह और गोहर के हैं.

उपायुक्त ने कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार का आवागमन नहीं होगा. लोगों के बाहर निकलने पर पूर्ण रोक रहेगी, उन्हें जरूरी सामान की आपूर्ति होम डिलीवरी सेवा से होगी, जबकि साथ लगते क्षेत्र जिन्हें बफर जोन बनाया गया है, वहां रोजमर्रा की गतिविधियां शर्तो के साथ जारी रहेंगी. सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) के अनुरूप उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत शिल्लीबागी के वार्ड नंबर 4-2-5-6-7 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड सेहली और थनौट और ग्राम पंचायत बागी तुंगल के वार्ड बागी और रोपडू, बटौर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत सेहली के वार्ड नंबर 4 कलग्रां, ग्राम पंचायत निचला लोट के गोखड़ा, सरवाहन और ग्राम पंचायत साई के वार्ड चलोह, घमधौल व नलसण और संरक्षित वन क्षेत्र नागन को बफर जोन घोषित किया गया है.

वहीं, उपमंडल बल्ह की नगर परिषद नेरचौक के रत्ती वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. नगर परिषद नेरचौक के ढांगू, ढडवान, नेर, नेर-2 और सियूली वार्ड को बफर जोन बनाया गया है. इसके अलावा नेरचौक-कलखर सड़क को कंटेनमेंट जोन के तहत आने के चलते आगामी आदेशों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत खारसी के थाची वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, खारसी पंचायत के खारसी-1, खारसी-2, खारसी-3 और टांडी ग्राम पंचायत मझोठी के मझोठी वार्ड, ग्राम पंचायत गोहर के दाण को बफर जोन बनाया गया है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन का मुख्य ध्यान संक्रमण को फैलने से रोकने पर है. इसे लेकर संक्रमित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीमें इसकी पड़ताल में जुटी हैं. इसके आधार पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं और उन्हें सख्ती से होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. सैंपल के परिणाम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.