मंडी: नगर पंचायत करसोग में विकास कार्यों को लेकर (Nagar Panchayat Karsog) चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य दो पार्षदों की ओर से लगाए गए आरोपों पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष बंसी लाल एक बार फिर से खुलकर सामने आए हैं. यहां मीडिया को जारी बयान में बंसी लाल ने कहा है कि नगर पंचायत में जो मनमानी चल रही है, इस बात की जानकारी करसोग की जनता को भी होनी चाहिए. इसलिए अध्यक्ष से आग्रह है कि वे सदन में होनी वाली कार्यवाही को सार्वजनिक करें.
इसके साथ ही डंपिंग साइट को लेकर उपजे विवाद को लेकर (Garbage collection stopped at Karsog) उन पर जो आरोप लगाए गए हैं, इसका भी जनता को प्रमाण दें अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. बंसी लाल ने कहा है कि करसोग की प्रबुद्ध जनता ने उन्हें सेवा करने के लिए आशीर्वाद दिया है. इसलिए नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर चल रही मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जहां तक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित व दो सदस्यों ने उन पर जो व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं, इसका जवाब देना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी जवाबदेही सिर्फ जनता के प्रति है, जिन्होंने उन्हें चुनकर सेवा करने का मौका दिया है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि (Controversy in Nagar Panchayat Karsog) विकास कार्यों की जो रूपरेखा सदस्यों द्वारा तैयार की जाती है इस पर कार्यवाही ना कर नगर पंचायत अपनी मनमानी करती है. जिसका सार्वजनिक तौर पर विरोध किया गया है. ऐसे में अगर जनता की निस्वार्थ सेवा करना अध्यक्ष को ओछी राजनीति लगती है तो भविष्य में भी जनता की सेवा के लिए इस तरह राजनीति करते रहेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए पहले भाजपा छोड़ी थी, इसके बाद जब कुर्सी मिली तो समर्थकों की भावनाओं की कदर ना कर फिर से पार्टी में शामिल हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर अध्यक्ष की सोच जनहित में विकास कार्य करने की होती तो उनके खिलाफ चार सदस्य अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाते. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए उन पर निराधार आरोप लगाए हैं.
बंसी लाल ने कहा कि हम सभी को लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए ताकि नगर पंचायत करसोग में विकास कार्यों को गति देकर जनता को राहत दी जा सके. इसके साथ ही बंसी लाल ने नालियों का कार्य शुरू करने, पार्किंग निर्माण व सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य जल्द शुरू करने का भी अल्टीमेटम दिया है, नहीं तो आने वाले दिनों में जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: साहसिक गतिविधियों को बहाल करने के लिए प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय में दायर करेगी याचिका: गोविंद ठाकुर