मंडीः हिमाचल प्रदेश अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन रविवार को विधायक व बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल से अपनी मांगों को लेकर मिला.
कर्मचारी संगठन ने हिमाचल सरकार से प्रदेश के विभिन्न विभागों में निर्धारित आर एंड पी नियमों और बैचवाइज आधार पर भर्ती हुए कर्मचारियों को उनकी डेट ऑफ अपॉइंटमेंट से सीनियरिटी और उनके अनुबंध काल को कुल सेवाकाल में जोड़ने की मांग की है.
इस बारे जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव अनिल सेन ने कहा कि हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर विधायक राकेश जम्वाल से मिला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वित्तीय हालात को देखते हुए अनुबंध नियमित कर्मचारियों की सीनियरिटी नेशनल आधार पर दी जाए और इसके लिए कर्मचारी एफिडेविट तक देने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि संगठन ने विधायक राकेश जम्वाल से इस मांग की जोरदार पैरवी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से करने का आग्रह किया. अनिल सेन ने कहा कि विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलवाने का भी आश्वासन दिया.
अनिल सेन ने कहा कि इस साल 16 फरवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र के सरोआ में जनमंच के दौरान मुख्यमंत्री जरायम ठाकुर ने कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करने का भी आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितैषी प्रदेश सरकार ने पीटीए शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक फैसला लिया है.
इसी तर्ज पर उन्हें भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर विश्वास है कि कर्मचारियों की पीड़ा और जन भावनाओं को समझते हुए व मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कर्मचारियों की इस जायज मांग को जल्द पूरा किया जाएगा. इससे प्रदेश के लगभग 60 हजार अनुबंध और अनुबंध से नियमित कर्मचारी को लाभ मिलेगा.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा कुछ मांगों को लेकर मुलाकात की गई है. मामले को सरकार के समक्ष रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- CPWD नहीं दे रहा प्रॉपर्टी टैक्स और कूड़ा शुल्क, अब MC काटेगा बिजली-पानी कनेक्शन
ये भी पढ़ें- हिंसक झड़प में शामिल पुलिसकर्मी के खिलाफ SP ने की कार्रवाई, किया सस्पेंड