करसोग: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections) से पहले कांग्रेस सक्रिय हो गई है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को घेरने में कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसलिए वीरवार को करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक (Congress meeting in Karsog) हुई. जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के लिए विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल मौजूद रहे. उन्होंने इस बैठक में अनुशासन बनाए रखने की बात कही.
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: : उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में टिकट के लिए दावेदारी जताना पार्टी कार्यकर्ताओं का अधिकार है. उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदार समर्थकों को पार्टी की नीतियों का प्रचार करना चाहिए, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर खुद को पेश कर कार्यकर्ताओं को तोड़ने की कोशिश नहीं होना चाहिए. पार्टी इस तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बूथ स्तर पर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के भी निर्देश दिए.
पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें: रूपेश कंवल (Newly appointed in charge Rupesh Kanwal)ने कहा कि बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर हर कार्यकर्ता तक पहुंचें ,ताकि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ सके. यहआने वाले समय में कांग्रेस के लिए फायदेमंद होगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को आपसी सहयोग से एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के शासन काल में हुए विकास कार्यों को भी लोगों के बीच ले जाना चाहिए.
विधायक पर निशाना: उन्होंने कहा कि विधायक हीरालाल करसोग (Hira Lal BJP candidate from Karsog) का विकास करवाने में नाकाम रहे हैं. यहां सड़कों की हालत खराब है. शुद्ध पीने का पानी के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा. सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. करसोग में केंद्रीय विद्यालय और पॉलिटेक्निक कॉलेज के नाम पर जनता को ठगा गया. ऐसे में अब आने वाले विधान सभा चुनाव में लोगों के पास भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का मौका हैं. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता आज से एकजुट होकर अपना कार्य शुरू कर दें, जिसका फीडबैक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की 5 अगस्त को होने वाली बैठक में लिया जाएगा.