मंडीः प्रदेश कांग्रेस ने गांधी भवन मंडी में डॉ. बीआर आंबेडकर के महापरिनिर्वान दिवस के मौके पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बता दें कि रविवार को भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 64 वीं पुण्यतिथि है. इसी को लेकर प्रदेश सहित देशभर में डॉ. आंबेडकर को याद किया जा रहा है.
वहीं, मंडी में आयोजित समृति कार्यक्रम के दौरान हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा.
आकाश शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया. उन्होंने कहा कि जीवन भर बाबासाहेब गरीब, दलितों और शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे.
उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे, जिनके आदर्श को दुनिया अपनाकर उन्नति का मार्ग प्राप्त किया है. बाबा साहेब ने समाज के उस वर्ग को ऊपर उठाने के लिए काम किया जो समाज छुआछूत से गिरा हुआ था. आकाश शर्मा ने बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर लोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर 1959 को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का उनके घर में देहांत हो गया था. 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
ये भी पढे़ं- सीएम जयराम, सुरेश कश्यप और पीसीसी चीफ ने बाबा साहेब आंबेडकर को किया नमन