ETV Bharat / city

करसोग ब्लॉक कांग्रेस की बैठक 28 जुलाई को, नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल बढ़ाएंगे कार्यकर्ताओं का जोश - कांग्रेस नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल

करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक 28 जुलाई को (Congress meeting in Karsog on July 28) होगी, इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल विशेष तौर से हिस्सा लेंगे.इस दौरान वह जहां कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे वहीं, विधानसभा चुनाव में कैसे जीत हासिल की जा सके इसको लेकर भी टिप्स देंगे.

करसोग ब्लॉक कांग्रेस
करसोग ब्लॉक कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:21 AM IST

करसोग: करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक 28 जुलाई को (Congress meeting in Karsog on July 28) होगी, इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल विशेष तौर से हिस्सा लेंगे. प्रभारी बनने के बाद उनकी कार्यकर्ताओ के साथ यह पहली बैठक होगी.

बैठक में सभी पदाधिकारियों का आना अनिवार्य: इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस के अन्य संगठनों से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं का पहुंचना आवश्यक होगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान इस इलाके में किस दिशा में आगे बढ़कर भाजपा और आम आदमी पार्टी को मात देना होगी. इसको लेकर बातचीत की जाएगी. वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा.

रूपेश कंवल के लिए इलाका नया नहीं: रूपेश कंवल के लिए करसोग विधानसभा क्षेत्र नया नहीं है. वह यहां पहले भी प्रभारी रह चुके हैं. यहां की राजनीतिक और भौगौलिक स्थिति की जानकारी रखने के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कंवल को करसोग विधानसभा क्षेत्र का प्रभार सौंपा , ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वोटर को नब्ज़ को टटोलकर चुनाव जीता जा सके.

कार्यकर्ताओं का दिए जाएंगे टिप्स: विधानसभा चुनाव में भाजपा को किन मुद्दों पर घेरा जा सकता और कांग्रेस का क्षेत्र के विकास को लेकर क्या विजन है. इस बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाएंगे. इससे पूर्व 5 जुलाई को भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. एक ही माह के अंदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ये दूसरी बैठक होगी.
करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिओम शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष बैठक 28 जुलाई को होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें : रामपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे को दे रहे जान से मारने की धमकी, पुलिस थाने में पहुंचा मामला

करसोग: करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक 28 जुलाई को (Congress meeting in Karsog on July 28) होगी, इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल विशेष तौर से हिस्सा लेंगे. प्रभारी बनने के बाद उनकी कार्यकर्ताओ के साथ यह पहली बैठक होगी.

बैठक में सभी पदाधिकारियों का आना अनिवार्य: इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस के अन्य संगठनों से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं का पहुंचना आवश्यक होगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान इस इलाके में किस दिशा में आगे बढ़कर भाजपा और आम आदमी पार्टी को मात देना होगी. इसको लेकर बातचीत की जाएगी. वहीं, कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा.

रूपेश कंवल के लिए इलाका नया नहीं: रूपेश कंवल के लिए करसोग विधानसभा क्षेत्र नया नहीं है. वह यहां पहले भी प्रभारी रह चुके हैं. यहां की राजनीतिक और भौगौलिक स्थिति की जानकारी रखने के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कंवल को करसोग विधानसभा क्षेत्र का प्रभार सौंपा , ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वोटर को नब्ज़ को टटोलकर चुनाव जीता जा सके.

कार्यकर्ताओं का दिए जाएंगे टिप्स: विधानसभा चुनाव में भाजपा को किन मुद्दों पर घेरा जा सकता और कांग्रेस का क्षेत्र के विकास को लेकर क्या विजन है. इस बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाएंगे. इससे पूर्व 5 जुलाई को भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया गया. एक ही माह के अंदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ये दूसरी बैठक होगी.
करसोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरिओम शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष बैठक 28 जुलाई को होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें : रामपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे को दे रहे जान से मारने की धमकी, पुलिस थाने में पहुंचा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.