मंडी: जोगिंदर नगर में बढ़ते नशे के मामलों पर लगाम लगाने के लिए भाजपा विधायक प्रकाश राणा पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. यह आरोप कांग्रेसी नेता व पूर्व प्रत्याशी जीवन ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान लगाए हैं. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेसी नेता ने जोगिंदर नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं व महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी स्थानीय विधायक को घेरा है.
जीवन ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक प्रकाश राणा (BJP MLA Prakash Rana) के कार्यकाल में जोगिंदर नगर विकास में पूरी तरह से पिछड़ चुका है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र केवल नशे के मामलों में सबसे आगे है. जीवन ठाकुर ने कहा कि जिसका खुलासा आरटीआई के माध्यम से हुआ है.
कांग्रेसी नेता ने कहा कि वर्ष 2020-21 में मंडी जिला में 48 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें अकेले जोगिंदर नगर के 22 मामले हैं. जिससे साफ प्रतीत होता है कि स्थानीय विधायक बढते नशे पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिट्टे का नशा (drug smuggling in mandi) आज क्षेत्र के गांव गांव में पहुंच गया है और बीते 3 महीनों में क्षेत्र में चिट्टे की ओवरडोज से 3 युवक मौत का ग्रास बन चुके हैं.
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने जोगिंदर नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं व महिला सशक्तिकरण को लेकर भी भाजपा विधायक का घेराव किया. जीवन ठाकुर ने कहा कि प्रकाश राणा को घेरते हुए कहा कि विधायक कार्यक्रमों में बड़े-बड़े भाषण देकर महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन ज्योति मौत मामले में विधायक चुप्पी साधे रहे और मामले की जांच की विधायक में कोई रुचि नहीं दिखाई.
कांग्रेस नेता ने कहा कि जोगिंदर नगर क्षेत्र के अस्पतालों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर अस्पतालों में मरीजों को एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन तक की सुविधा नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में प्रकाश राणा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो बातें कही थी वह आज दिन तक पूरी नहीं हुई है.
जीवन ठाकुर ने कहा कि विधायक प्रकाश राणा ने 2017 में क्रिकेट एकेडमी (cricket academy in mandi) खोलने की बात कही थी, जो आज दिन तक नहीं खुल पाई. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव आते ही भाजपा विधायक महिलाओं और युवाओं को गुमराह करने में लग गए हैं.
ये भी पढ़ें- India vs Sri Lanka T20: भारत श्रीलंका मैच को लेकर धर्मशाला में भारी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी