मंडी: जिला मंडी में शुक्रवार को आशा वर्कर संघ के सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राणा ने शिरकत की. इस मौके पर मदन सिंह राणा ने कहा कि यदि मजदूरों की समस्याओं का निपटारा नहीं किया गया तो आने वाले समय में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले सभी मजदूर संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग
मदन सिंह राणा ने कहा कि कुछ मजदूर संगठनों का सरकार ने मानदेय बढ़ाया है. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, जनवाहकों आदि को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग उठाई है.
36 सूत्रीय मांग पत्र पर हो विचार
मदन सिंह राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार भारतीय मजदूर संघ को हल्के में न लें. संघ द्वारा सरकार को सौंपे गए 36 सूत्रीय मांग पत्र पर जल्द विचार किया जाए. सरकार को संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता भी करनी चाहिए.
मंडी जिला की कार्यकारिणी का गठन
आशा कार्यकर्ता संघ के सम्मेलन में मंडी जिला की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें कोटली की सुनिता देवी को अध्यक्ष, चंपा राव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्णा देवी, कौशल्या देवी व मीरा देवी को उपाध्यक्ष, स्नेह लता को जिला सचिव, वीना शर्मा, निमला देवी व हेमलता को सह सचिव, मीरा शर्मा को कोषाध्यक्ष, दीपा कुमारी को सह कोषाध्यक्ष, खेमिला कुमारी को संगठन मंत्री और राधा देवी व कमला को सदस्य बनाया गया है.
सम्मेलन में आशा कार्यकर्ताओं को पेश आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं व उनके निदान के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान बीएमएस के प्रदेश महामंत्री महंत राम नेगी, मंडी जिला अध्यक्ष, अशोक पराशर आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: MC सोलनः मेयर-डिप्टी मेयर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा, काम नहीं आई BJP की रणनीति