ETV Bharat / city

सुंदरनगर के पंजाब स्कूल खेल मैदान में Color Belt परीक्षा का आयोजन, 11 बच्चों ने लिया भाग - सुंदरनगर के पंजाब स्कूल

ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था (Eagle School of Martial Arts Institution) द्वारा बीबीएमबी सुंदरनगर (BBMB Sundernagar) के पंजाब स्कूल खेल मैदान में कलर बेल्ट का आयोजन किया गया. परीक्षा में संस्था के 11 बच्चों ने भाग लिया.

Color belt exam organized
Eagle School of Martial Arts Institution
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:46 PM IST

मंडी: 'खेलों से जुड़ाव से होगा मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव' यह बात ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था (Eagle School of Martial Arts Institution) के सचिव कृष्ण लाल भूपी कराटे ने कही. संस्था द्वारा बीबीएमबी सुंदरनगर (BBMB Sundernagar) के पंजाब स्कूल खेल मैदान में कलर बेल्ट का आयोजन किया गया. कलर बेल्ट (Color Belt) की ग्रेडिंग परीक्षा 'गोजू रीयू कराटे डू सौफ इंडिया' के तकनीकी निर्देशक रेंशी हंस राज और सेंसाई खूब राम द्वारा ली गई. जिसमें संस्था के 11 बच्चों ने भाग लिया.

बेल्ट परीक्षा में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट पवन कुमार (Advocate Pawan Kumar) ने शिरकत की और बच्चों को बेल्ट प्रदान की. ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था (Eagle School of Martial Arts Institution) के सचिव कृष्ण लाल भूपी कराटे ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 (Covid-19) के चलते ऑनलाइन कक्षाओं (online classes) के कारण बच्चे स्कूली खेलकूद से दूर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हर समय बच्चों द्वारा फोन का प्रयोग करना अभिभावकों के लिए एक नई समस्या बन गया है. जिसके चलते बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास (mental and physical growth) पर असर पड़ रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास (all round development) के लिए ईगल कराटे अकादमी (Eagle Karate Academy) अपनी भूमिका निभा रहा है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे मैदान में शारीरिक रूप से सक्षम बन रहे हैं. उन्होंने मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए अभिभावकों से बच्चों को कराटे या अन्य खेल गतिविधियों से जोड़ने का आग्रह किया.


ये भी पढे़ं : जज्बा: 85 साल की उम्र में जीते 3 गोल्ड मेडल, युवाओं को 'फिट है तो हिट है' का दिया संदेश

मंडी: 'खेलों से जुड़ाव से होगा मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाव' यह बात ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था (Eagle School of Martial Arts Institution) के सचिव कृष्ण लाल भूपी कराटे ने कही. संस्था द्वारा बीबीएमबी सुंदरनगर (BBMB Sundernagar) के पंजाब स्कूल खेल मैदान में कलर बेल्ट का आयोजन किया गया. कलर बेल्ट (Color Belt) की ग्रेडिंग परीक्षा 'गोजू रीयू कराटे डू सौफ इंडिया' के तकनीकी निर्देशक रेंशी हंस राज और सेंसाई खूब राम द्वारा ली गई. जिसमें संस्था के 11 बच्चों ने भाग लिया.

बेल्ट परीक्षा में मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट पवन कुमार (Advocate Pawan Kumar) ने शिरकत की और बच्चों को बेल्ट प्रदान की. ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था (Eagle School of Martial Arts Institution) के सचिव कृष्ण लाल भूपी कराटे ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 (Covid-19) के चलते ऑनलाइन कक्षाओं (online classes) के कारण बच्चे स्कूली खेलकूद से दूर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हर समय बच्चों द्वारा फोन का प्रयोग करना अभिभावकों के लिए एक नई समस्या बन गया है. जिसके चलते बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास (mental and physical growth) पर असर पड़ रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास (all round development) के लिए ईगल कराटे अकादमी (Eagle Karate Academy) अपनी भूमिका निभा रहा है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे मैदान में शारीरिक रूप से सक्षम बन रहे हैं. उन्होंने मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए अभिभावकों से बच्चों को कराटे या अन्य खेल गतिविधियों से जोड़ने का आग्रह किया.


ये भी पढे़ं : जज्बा: 85 साल की उम्र में जीते 3 गोल्ड मेडल, युवाओं को 'फिट है तो हिट है' का दिया संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.