मंडीः प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों में 2 उपमंडल गोहर, 2 सराज और 2 मामले पधर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि जिला मंडी से 24 जुलाई को कुल 423 सेंपल लिए थे, जिनमें से 403 सेंपल नेगेटिव, 6 पॉजिटिव, 6 अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में हैं. उन्होंने कहा कि 7 सेंपलों में अभी रिपोर्ट पर संशय और एक सेंपल रिजेक्ट हुआ है.
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि गोहर में आए 2 कोरोना संक्रमित में से एक की ट्रेवल हिस्ट्री लेह और दूसरे की नागालैंड से है. उन्होंने कहा कि सराज के 2 मामले बकस्याड के एक ही गांव खुनागी और पधर के दो मामले गांव गुम्मा से हैं.
उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को जल्द ही जिला कोविड केयर सेंटर में शिफट कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि जिला मंडी में कोरोना संक्रमित के कुल मामले 108 हो गए हैं. वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 67 पहुंच गई है. जिला में 38 लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं, 3 लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम, ट्वीट कर साझा किए अपने विचार
ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने करगिल युद्ध के नायकों से की बातीचत, रणबांकुरों ने साझा की वीरगाथा की कहानी