ETV Bharat / city

मंडी में कोरोना के 30 नए मामले, जिला में एक्टिव केस पहुंचे 162

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:25 PM IST

मंडी में कोरोना संक्रमण के एक साथ 30 मामले सामने आए हैं. जिला में कोरोना महामारी के कुल मामलों की संख्या 213 पहुंच गई है. इसके साथ ही जिला में एक्टिव केस की संख्या 162 पहुंच गई है.

coronavirus positive in mandi
coronavirus in mandi

मंडीः रक्षाबंधन के दिन मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के एक साथ 30 मामले सामने आए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में 30 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इन मामलों के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 213 पहुंच गया है.

जोनल हॉस्पिटल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 400 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इसमें 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि थुनाग के बगस्याड में 23 मामले सामने आए हैं जो कि कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए दो व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए थे.

वहीं, मंडी टाउन एरिया में 4 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले वार्ड 5 पैलेस कॉलोनी में सामने आए हैं. साथ ही दो मामले डीआईसी ऑफिस में भी सामने आए हैं. सुंदर नगर में हाल ही में रूस से हिमाचल लौटा 27 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक को निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें नियमों के अनुसार जल्द ही कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम तक और लोगों के पॉजिटिव आने की संभावना है.

बता दें कि जिला में रविवार को 11 मामले सामने आए थे. वहीं, अब जिला में एक साथ 30 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 162 पहुंच गया है. वहीं, कुल मामलों की संख्या 213 पहुंच गई है.

जिला में 48 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और तीन लोगों की मौत भी इस महामारी से हो चुकी है. वहीं, इससे पहले मंडी में 24 जुलाई को 26 मामले और 30 जुलाई को 24 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में GPO पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, ऑफिस को बंद करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- 1 महीने में लाई जाएगी नई खेल नीति, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की हो रही तैयारी: राकेश पठानिया

मंडीः रक्षाबंधन के दिन मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के एक साथ 30 मामले सामने आए हैं. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 5 बजे के बुलेटिन में 30 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इन मामलों के बाद मंडी जिला में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 213 पहुंच गया है.

जोनल हॉस्पिटल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 400 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इसमें 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि थुनाग के बगस्याड में 23 मामले सामने आए हैं जो कि कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए दो व्यक्तियों के प्राथमिक संपर्क में आए थे.

वहीं, मंडी टाउन एरिया में 4 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले वार्ड 5 पैलेस कॉलोनी में सामने आए हैं. साथ ही दो मामले डीआईसी ऑफिस में भी सामने आए हैं. सुंदर नगर में हाल ही में रूस से हिमाचल लौटा 27 वर्षीय एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक को निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें नियमों के अनुसार जल्द ही कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शाम तक और लोगों के पॉजिटिव आने की संभावना है.

बता दें कि जिला में रविवार को 11 मामले सामने आए थे. वहीं, अब जिला में एक साथ 30 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है. जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 162 पहुंच गया है. वहीं, कुल मामलों की संख्या 213 पहुंच गई है.

जिला में 48 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और तीन लोगों की मौत भी इस महामारी से हो चुकी है. वहीं, इससे पहले मंडी में 24 जुलाई को 26 मामले और 30 जुलाई को 24 मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में GPO पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, ऑफिस को बंद करने की उठाई मांग

ये भी पढ़ें- 1 महीने में लाई जाएगी नई खेल नीति, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की हो रही तैयारी: राकेश पठानिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.