ETV Bharat / city

मंगलवार से मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर, छतरी में जनता को देंगे करोड़ों की सौगातें - Primary Health Center in Chhatri

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. सीएम समेत कैबिनेट मंत्री प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन जनता को सौगातें दे रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार, 3 मई को मंडी के दौरे पर (cm jairam thakur will be on mandi tour) रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे.

cm jairam thakur visit mandi
मंडी दौरे पर सीएम जयराम.
author img

By

Published : May 2, 2022, 5:59 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur) मंगलवार, 3 मई को जिला मंडी (cm jairam thakur will be on mandi tour) के दौरे पर रहेंगे. सीएम 3 मई मंगलवार को दोपहर 12ः35 बजे छतरी के समीप मेला मैदान गत्तू पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जयराम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे. सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजनाओं बरयोगी, गीन्नी निहरी और करगनू-बगदैण के शिलान्यास करेंगे. सीएम पेयजल योजना सेरी बागा का उद्घाटन भी करेंगे.

इससे ककड़ाधार पंचायत के नेहरा, कांधल, भजौणी,चावग गांव लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री बहाव सिंचाई योजना बेठवां के कमांद विकास क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे. वे बहाव सिंचाई योजना छतरी खड्ड से कोहीधार के पुनर्निमाण कार्य का और राणाबाग-बिहणी-सेरी सड़क का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चपलांदीधार के भवन का शिलान्यास (cm jairam thakur visit mandi) करेंगे. इसके अलावा स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत क्षेत्र के 200 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान करेंगे.

इस मौके मुख्यमंत्री गत्तू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सायं साढ़े 4 बजे छतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center in Chhatri) और लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे. वहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्या भी सुनेंगे. उनका रात्रि ठहराव छतरी में ही रहेगा. सीएम जयराम ठाकुर 4 मई को सुबह 10ः15 बजे सिरमौर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh Chief Minister Jairam Thakur) मंगलवार, 3 मई को जिला मंडी (cm jairam thakur will be on mandi tour) के दौरे पर रहेंगे. सीएम 3 मई मंगलवार को दोपहर 12ः35 बजे छतरी के समीप मेला मैदान गत्तू पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जयराम अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में जनता को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपेंगे. सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उठाऊ पेयजल योजनाओं बरयोगी, गीन्नी निहरी और करगनू-बगदैण के शिलान्यास करेंगे. सीएम पेयजल योजना सेरी बागा का उद्घाटन भी करेंगे.

इससे ककड़ाधार पंचायत के नेहरा, कांधल, भजौणी,चावग गांव लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री बहाव सिंचाई योजना बेठवां के कमांद विकास क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे. वे बहाव सिंचाई योजना छतरी खड्ड से कोहीधार के पुनर्निमाण कार्य का और राणाबाग-बिहणी-सेरी सड़क का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चपलांदीधार के भवन का शिलान्यास (cm jairam thakur visit mandi) करेंगे. इसके अलावा स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत क्षेत्र के 200 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान करेंगे.

इस मौके मुख्यमंत्री गत्तू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सायं साढ़े 4 बजे छतरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center in Chhatri) और लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन करेंगे. वहां मुख्यमंत्री लोगों की समस्या भी सुनेंगे. उनका रात्रि ठहराव छतरी में ही रहेगा. सीएम जयराम ठाकुर 4 मई को सुबह 10ः15 बजे सिरमौर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड: अधिकारियों को स्टडी के लिए कहा गया: जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.