ETV Bharat / city

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM ने जताई चिंता, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर सीएम जयराम ने चिंता जाहिर की है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जयराम ठाकुर ने हिमाचल वासियों से संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की अपील की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 3:25 PM IST

सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. प्रदेश में पहली बार कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल वासियों से संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. सीएम जयराम ने यह बात अपने दो दिवसीय मंडी दौरे के दौरान सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.

सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना को लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग ढीली पड़ गई थी, लेकिन तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग करना बेहद जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव

जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले सूबे में जहां दो या तीन हजार का आंकड़ा छूने में कुछ महीने लगे थे, वहीं अब कुछ ही दिनों में तीन हजार का आंकड़ा हिमाचल ने पार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के मुख्यमंत्रीयों से की जाने वाली बैठक के बाद आगामी आदेश जारी किए जाएंगे.

भानुपल्ली-बैरी और ऊना में रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण पर 300 करोड़ रुपये खर्च

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में रेलवे के विस्तार पर कहा कि भानुपल्ली-बैरी और ऊना में रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण पर अभी तक 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है. ऊना से हमीरपुर रेलवे ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण की लागत बहुत अधिक है, जिससे सरकार पर एक बड़ा आर्थिक भार पड़ रहा है. भविष्य में इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः CM जयराम का दावा, चारों नगर निगम पर होगा BJP का कब्जा

सुंदरनगर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. प्रदेश में पहली बार कोरोना का यूके स्ट्रेन पाया गया है. ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल वासियों से संक्रमण को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. सीएम जयराम ने यह बात अपने दो दिवसीय मंडी दौरे के दौरान सुंदरनगर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.

सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना को लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग ढीली पड़ गई थी, लेकिन तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर कांटेक्ट ट्रेसिंग करना बेहद जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रभाव

जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले सूबे में जहां दो या तीन हजार का आंकड़ा छूने में कुछ महीने लगे थे, वहीं अब कुछ ही दिनों में तीन हजार का आंकड़ा हिमाचल ने पार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 8 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के मुख्यमंत्रीयों से की जाने वाली बैठक के बाद आगामी आदेश जारी किए जाएंगे.

भानुपल्ली-बैरी और ऊना में रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण पर 300 करोड़ रुपये खर्च

सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में रेलवे के विस्तार पर कहा कि भानुपल्ली-बैरी और ऊना में रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण पर अभी तक 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है. ऊना से हमीरपुर रेलवे ट्रैक के लिए भूमि अधिग्रहण की लागत बहुत अधिक है, जिससे सरकार पर एक बड़ा आर्थिक भार पड़ रहा है. भविष्य में इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः CM जयराम का दावा, चारों नगर निगम पर होगा BJP का कब्जा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.