मंडी: चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र कहे जाने वाले पंडोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में लगी कुर्सियां खाली रह गईं. सीएम जयराम ठाकुर की यह जनसभा वीरवार को द्रंग के सयोल में रखी गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नवगठित पंचायत हटौट में पहली जनसभा थी और इस जनसभा में लगी सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गईं. यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि विधायक जवाहर ठाकुर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुटा पाए.
बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार सयोल में सीएम का 11 बजे के करीब पहुंचने का समय था. 11:30 के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसभा स्थल पर पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व द्रंग विधायक सभा स्थल पर (CM Jairam Thakur public meeting in Sayol) पहुंचे तो खाली कुर्सियां देकर स्थानीय विधायक के पसीने छूट गए. सभा स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन किए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो खाली कुर्सियां वहां से उठना शुरू हो गईं. स्टेज पर मुख्यमंत्री के स्वागत के साथ-साथ चंद ही मिनटों में खाली कुर्सियों को जनसभा स्थल से हटा दिया गया.
ये भी पढ़ें: प्रकाश राणा के भाजपा में शामिल होने पर मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, कहा: तुरंत खारिज की जाए विधायक की सदस्यता