ETV Bharat / city

पंडोह के सयोल में CM Jairam Thakur की जनसभा में नहीं पहुंची भीड़, कुर्सियां रह गई खाली

चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र कहे जाने वाले पंडोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में लगी कुर्सियां खाली रह गईं. सीएम जयराम ठाकुर की यह जनसभा वीरवार को द्रंग के सयोल में रखी (CM Jairam Thakur public meeting in Sayol) गई थी. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व द्रंग विधायक सभा स्थल पर पहुंचे तो खाली कुर्सियां देकर स्थानीय विधायक के पसीने छूट गए. पढे़ं पूरी खबर...

CM Jairam Mandi visit
पंडोह के सयोल में जयराम की जनसभा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:22 PM IST

मंडी: चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र कहे जाने वाले पंडोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में लगी कुर्सियां खाली रह गईं. सीएम जयराम ठाकुर की यह जनसभा वीरवार को द्रंग के सयोल में रखी गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नवगठित पंचायत हटौट में पहली जनसभा थी और इस जनसभा में लगी सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गईं. यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि विधायक जवाहर ठाकुर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुटा पाए.

बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार सयोल में सीएम का 11 बजे के करीब पहुंचने का समय था. 11:30 के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसभा स्थल पर पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व द्रंग विधायक सभा स्थल पर (CM Jairam Thakur public meeting in Sayol) पहुंचे तो खाली कुर्सियां देकर स्थानीय विधायक के पसीने छूट गए. सभा स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन किए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो खाली कुर्सियां वहां से उठना शुरू हो गईं. स्टेज पर मुख्यमंत्री के स्वागत के साथ-साथ चंद ही मिनटों में खाली कुर्सियों को जनसभा स्थल से हटा दिया गया.

पंडोह के सयोल में जयराम की जनसभा
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी (CM Jairam Mandi visit) के प्रवास पर हैं. पंडोह सदर, द्रंग, नाचन व सराज इन चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जिस स्थान पर यह कार्यक्रम रखा गया था, वहां से पंडोह की दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की 2 जनसभाएं रखीं गई थी. सयोल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहली जनसभा थी, जिसमें सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गई. वहीं, दूसरी जनसभा भटवाड़ी में भी रखी गई है.

ये भी पढ़ें: प्रकाश राणा के भाजपा में शामिल होने पर मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, कहा: तुरंत खारिज की जाए विधायक की सदस्यता

मंडी: चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र कहे जाने वाले पंडोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में लगी कुर्सियां खाली रह गईं. सीएम जयराम ठाकुर की यह जनसभा वीरवार को द्रंग के सयोल में रखी गई थी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नवगठित पंचायत हटौट में पहली जनसभा थी और इस जनसभा में लगी सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गईं. यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि विधायक जवाहर ठाकुर मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए भीड़ नहीं जुटा पाए.

बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार सयोल में सीएम का 11 बजे के करीब पहुंचने का समय था. 11:30 के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसभा स्थल पर पहुंचे. जैसे ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व द्रंग विधायक सभा स्थल पर (CM Jairam Thakur public meeting in Sayol) पहुंचे तो खाली कुर्सियां देकर स्थानीय विधायक के पसीने छूट गए. सभा स्थल पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन किए. इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो खाली कुर्सियां वहां से उठना शुरू हो गईं. स्टेज पर मुख्यमंत्री के स्वागत के साथ-साथ चंद ही मिनटों में खाली कुर्सियों को जनसभा स्थल से हटा दिया गया.

पंडोह के सयोल में जयराम की जनसभा
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला मंडी (CM Jairam Mandi visit) के प्रवास पर हैं. पंडोह सदर, द्रंग, नाचन व सराज इन चार विधानसभा क्षेत्रों का केंद्र है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र के जिस स्थान पर यह कार्यक्रम रखा गया था, वहां से पंडोह की दूरी मात्र 2 किलोमीटर की है. द्रंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की 2 जनसभाएं रखीं गई थी. सयोल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पहली जनसभा थी, जिसमें सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गई. वहीं, दूसरी जनसभा भटवाड़ी में भी रखी गई है.

ये भी पढ़ें: प्रकाश राणा के भाजपा में शामिल होने पर मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल, कहा: तुरंत खारिज की जाए विधायक की सदस्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.