ETV Bharat / city

कल सिराज दौरे पर CM जयराम ठाकुर, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल सिराज दौरे पर आ रहे (CM Jairam Thakur on Seraj tour) हैं. मुख्यमंत्री सुबह करीब आठ बजे अपने हेलीकॉप्टर से सिराज के रैनगलू हेलीपैड पर उतरेंगे. जिसके बद वहां से वे अपने घर तांदी जाएंगे और वहां से वे बगस्याड के लिए रवाना होगें. यहां वे कई विकास परियोजनाओं करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

कल सिराज दौरे पर CM जयराम ठाकुर
कल सिराज दौरे पर CM जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:23 PM IST

सिराज: अपनी रोजमर्रा की भागमभाग के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल सिराज दौरे पर आ रहे (CM Jairam Thakur on Seraj tour) हैं. मुख्यमंत्री सुबह करीब आठ बजे अपने हेलीकॉप्टर से सिराज के रैनगलू हेलीपैड पर उतरेंगे. जिसके बद वहां से वे अपने घर तांदी जाएंगे और वहां से वे बगस्याड के लिए रवाना होगें. यहां वे कई विकास परियोजनाओं करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले सीएम सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency) के बगस्याड में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार 50 बैड के नागरिक अस्पताल का शुभारंभ करेंगे.

उसके बाद मुख्यमंत्री बगस्याड में ही बनकर तैयार आईटीआई भवन राजकीय महाविद्यालय बगस्याड का भवन का लोकार्पण और जल शक्ति विभाग की लिफ्ट योजनाओं सहित बगस्याड के लघु सचिवालय और पुल का शिलान्यास भी करेंगें. इसके अलावा मुख्यमंत्री परवाढ़ा में स्कूल के भवन के साथ-साथ केलोधार बाड़ा में करीब एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. बाड़ा में विकास परियोजना की आधारशिला और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पडोंह के बाखली पार्क जाएंगे. जहां वे बाखली पार्क का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मंडी सर्किट हाउस के लिए सड़क मार्ग से रवाना होगें. मुख्यमंत्री का रात्री ठहराव मंडी में ही होगा.

सिराज के लोगों की मुराद हुई पूरी: यूं तो सिराज विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के सभी कार्यलय स्थापित हो गए हैं. लेकिन सिराज को अब 50 बिस्तर का नागरिक अस्पताल भी मिलने वाला है. आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खुलने से समूचे सिराज में खुशी की लहर हैं. वहीं, सिराज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल के साथ एक बैठक कर मुख्यमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दर्जनों ढ़ोल नगाड़ों के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़, 3 लोग बहे

सिराज: अपनी रोजमर्रा की भागमभाग के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल सिराज दौरे पर आ रहे (CM Jairam Thakur on Seraj tour) हैं. मुख्यमंत्री सुबह करीब आठ बजे अपने हेलीकॉप्टर से सिराज के रैनगलू हेलीपैड पर उतरेंगे. जिसके बद वहां से वे अपने घर तांदी जाएंगे और वहां से वे बगस्याड के लिए रवाना होगें. यहां वे कई विकास परियोजनाओं करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. सबसे पहले सीएम सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly Constituency) के बगस्याड में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार 50 बैड के नागरिक अस्पताल का शुभारंभ करेंगे.

उसके बाद मुख्यमंत्री बगस्याड में ही बनकर तैयार आईटीआई भवन राजकीय महाविद्यालय बगस्याड का भवन का लोकार्पण और जल शक्ति विभाग की लिफ्ट योजनाओं सहित बगस्याड के लघु सचिवालय और पुल का शिलान्यास भी करेंगें. इसके अलावा मुख्यमंत्री परवाढ़ा में स्कूल के भवन के साथ-साथ केलोधार बाड़ा में करीब एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. बाड़ा में विकास परियोजना की आधारशिला और लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पडोंह के बाखली पार्क जाएंगे. जहां वे बाखली पार्क का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मंडी सर्किट हाउस के लिए सड़क मार्ग से रवाना होगें. मुख्यमंत्री का रात्री ठहराव मंडी में ही होगा.

सिराज के लोगों की मुराद हुई पूरी: यूं तो सिराज विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के सभी कार्यलय स्थापित हो गए हैं. लेकिन सिराज को अब 50 बिस्तर का नागरिक अस्पताल भी मिलने वाला है. आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खुलने से समूचे सिराज में खुशी की लहर हैं. वहीं, सिराज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने व्यापार मंडल के साथ एक बैठक कर मुख्यमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए दर्जनों ढ़ोल नगाड़ों के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में अचानक आई बाढ़, 3 लोग बहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.