सुंदरनगर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने करीब 3 हजार मीटर ऊंचाई पर स्थित अपनी कुलदेवी शिकारी माता (Mata Shikari Devi) के दर पर शीश नवाया. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिकारी माता क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर जरूरी दिशा -निर्देश दिए गए.
आगजनी की जगह पहुंचे: जयराम ठाकुर ने जंजैहली के मुख्य बाजार में सुबह हुई आगजनी की घटना पर मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. मुख्यमंत्री जयराम ने प्रभावित परिवार से मिलकर सरकार की तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.जयराम ठाकुर ने बताया सुबह आगजनी होने से एक मकान को काफी नुकसान पहुंचा,लेकिन दमकल की गाड़ियां पास में होने से जल्द आग पर काबू पाया गया. बता दें कि मिठाई की दुकान में सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ.
कुलदेवी के दर्शन कर उठाया कचरा: जयराम ठाकुर ने कहां काफी दिनों बाद कुलदेवी माता शिकारी देवी के दर्शन हुए. इस इलाके को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यहां पर्यटकों की काफी संख्या बढ़ गई है. यहां पर्यटकों को होटल सहित अन्य सुविधाएं मिले इसके लिए कोशिशों को तेज किया गया है. वहीं, जयराम ठाकुर ने मंदिर के आसपास के इलाके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कचरा उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
लोकार्पण और शिलान्यास किया: सीएम जयराम ठाकुर ने उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत ढीम कटारू में करीब 64 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जड़ोल में विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगलवाड़ा का भवन, जंजैहली-बाखली-गाडागुसैणी सड़क पर बाखली खड्ड पर 30 मीटर स्पैन आरसीसी गर्डर पुल आदि का उद्घाटन किया. वहीं, उपमंडल थुनाग के जंजैहली क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढीम कटारू में सराज कलामंच, कटारू में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं पंचायत समीति आतिथि गृह सहित जंजैहली की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया. जयराम ठाकुर ने इस दौरान कई जगहों पर विकास कामों का शिलान्यस भी किया.
ये भी पढ़ें : सोनिया और राहुल गांधी ED समन मामला: कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन, संजय निरुपम ने ये कहा