मंडी: रविवार को सीएम जयराम ठाकुर अपने गृह क्षेत्र सिराज के बागाचनोगी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला किया. जो कांग्रेसी उनकी काबिलियत पर शक कर रहे थे उन्हें प्रदेश की जनता ने आईना दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में विपक्ष को जनता ने करारा जवाब दिया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पच्छाद और धर्मशाला पहले भी भाजपा की सीटें थी और अब भी भाजपा की ही हैं.
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो जनता के लिए जनमंच कार्यक्रम चलाया गया है, उससे सिर्फ कांग्रेस को ही परेशानी हो रही है, जबकि पूरे प्रदेश की जनता इससे खुश है. उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम से एक ही स्थान पर लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है और इन दो वर्षों में सरकार ने प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में प्रदेश से क्षेत्रवाद की राजनीति का अंत हुआ है, जिससे अब प्रदेश में ऊपर का हिमाचल और नीचे का हिमाचल की बातें नहीं होती और ना ही टोपी की राजनीति होती है.