मंडी: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृहक्षेत्र धर्मपुर के टीहरा में शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जल जीवन मिशन का विधिवत रूप से शुभारंभ किया. सीएम ने मंडी जिला के थुनाग, शिमला जिला के कोटी, चंबा जिला के तीसा और बिलासपुर जिला के झंडुता के लिए निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए मिशन का शुभारम्भ ऑनलाइन भी किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन से राज्य में पानी की समस्या के समाधान में सहायता मिलेगी. इस कार्य पर 3200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते देश भर में जल जीवन मिशन को शुरू किया गया है और इसके तहत हर घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
जयराम ठाकुर ने बताया कि देश भर के लिए इस मिशन के तहत तीन लाख 60 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है जबकि प्रदेश के लिए तीन हजार 200 करोड़ रूपये का बजट प्राप्त हुआ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक दौर वह भी था जब गांव में एक नलका लगता था तो पूरा गांव खुशी मनाता था लेकिन आज दौर ऐसा आ गया है कि लोग अपने घर में नल चाहते हैं.
सीएम ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर घरों तक राज्य सरकार नल पहुंचा चुकी है और जो बचे हुए घर हैं उनमें इस मिशन के तहत नल लगाकर पानी मुहैया करवाया जाएगा. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस मिशन का विधिवत शुभारंभ करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. इससे पहले सीएम ने करोड़ों की योजनओं का उद्घाटन किया. वहीं, टीहरा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए लाखों की राशि देने की घोषणा भी की और टीहरा अस्पताल को 50 बिस्तरों का करने का ऐलान भी किया.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, सरवीन चौघरी ने किया बेटा-बेटी में फर्क न करने का आह्नान