ETV Bharat / city

वीरभद्र मॉडल के चलते आज लाखों युवा घूम रहे बेरोजगार: सीएम जयराम ठाकुर - cm jairam news today

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सरकाघाट में कांग्रेस पर जमकर (CM Jairam Thakur target congress) निशाना साधा. उन्होंने कहा आज कांग्रेसी बड़े-बड़े भाषण देकर वीरभद्र सिंह मॉडल की बात कर रहे हैं. लेकिन इस मॉडल की वजह से आज प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

CM Jairam Thakur in Sarkaghat
सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:38 PM IST

मंडी: प्रदेश की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मॉडल को 5 साल पहले ही नकार दिया है. कांग्रेसी नेता अब इस मॉडल को एक बार फिर से चलाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि अब होने वाला नहीं है. यह तंज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सरकाघाट में (CM Jairam Thakur target congress) कांग्रेस के नेताओं पर कसा है. मुख्यमंत्री रविवार को प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे.

वीरभद्र मॉडल की वजह से युवा बेरोजगार घूम रहे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेसी बड़े-बड़े भाषण देकर वीरभद्र सिंह मॉडल की (CM Jairam Thakur on Virbhadra Model) बात कर रहे हैं. लेकिन इस मॉडल की वजह से आज प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. कांग्रेस के समय में बस यही हुआ है कि कर्ज लेते रहो और आनंद के साथ सरकार चलाते रहो. सीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का यह मॉडल अब चलने वाला नहीं है.

cm jairam thakur
फोटो.

भाजपा के बाद भाजपा की ही सरकार बनेगी: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के इस मॉडल की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री का अधिकतम समय कोर्ट कचहरी में ही गुजर गया कांग्रेस के जो नेता आज बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि जनता ने इस मॉडल को 5 साल पहले ही उखाड़ फेंका है. उन्होंने एक बार फिर से प्रदेश में रिवाज बदलने की बात पर जोर देते हुए कहा कि जबसे वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं पहले दिन से ही रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं. प्रदेश में इस बार भाजपा के बाद भाजपा की ही सरकार बनेगी.

cm jairam thakur
फोटो.

कांग्रेस का तंबू कई जगह से उखड़ा: वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस का तंबू कई जगह से उखड़ चुका है लेकिन भाजपा का दिल्ली सहित प्रदेश में भी अभी तक तंबू लगा हुआ है. सीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि आने वाले 25 वर्षों में कांग्रेस का तंबू लगने की अब कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को न्योता देते हुए कहा कि जो भी भाजपा के तंबू में आना चाहता है उनका स्वागत है.

cm jairam thakur
फोटो

भाजपा ने किया पूरे प्रदेश का विकास: सीएम ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में समान विकास हुआ है. प्रदेश सरकार ने मौजूदा समय में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण करवाया है. सीएम ने कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि जमीन पर चल रहे हो तो जमीन पर देख कर चलो. 2 साल कोरोना महामारी के होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने कांग्रेस सरकार से ज्यादा विकास करवाया है. लेकिन कांग्रेसियों को जमीन पर रहकर भी विकास नहीं दिखाई दे रहा है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सरकाघाट विधायक कर्नल इंदर सिंह, सुंदर नगर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नाहन में दीप्ति रावत ने सीयू प्रकरण को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, उच्च स्तरीय जांच की मांग

मंडी: प्रदेश की जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के मॉडल को 5 साल पहले ही नकार दिया है. कांग्रेसी नेता अब इस मॉडल को एक बार फिर से चलाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि अब होने वाला नहीं है. यह तंज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के सरकाघाट में (CM Jairam Thakur target congress) कांग्रेस के नेताओं पर कसा है. मुख्यमंत्री रविवार को प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे.

वीरभद्र मॉडल की वजह से युवा बेरोजगार घूम रहे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेसी बड़े-बड़े भाषण देकर वीरभद्र सिंह मॉडल की (CM Jairam Thakur on Virbhadra Model) बात कर रहे हैं. लेकिन इस मॉडल की वजह से आज प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. कांग्रेस के समय में बस यही हुआ है कि कर्ज लेते रहो और आनंद के साथ सरकार चलाते रहो. सीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का यह मॉडल अब चलने वाला नहीं है.

cm jairam thakur
फोटो.

भाजपा के बाद भाजपा की ही सरकार बनेगी: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के इस मॉडल की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री का अधिकतम समय कोर्ट कचहरी में ही गुजर गया कांग्रेस के जो नेता आज बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं उन्हें समझ लेना चाहिए कि जनता ने इस मॉडल को 5 साल पहले ही उखाड़ फेंका है. उन्होंने एक बार फिर से प्रदेश में रिवाज बदलने की बात पर जोर देते हुए कहा कि जबसे वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं पहले दिन से ही रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं. प्रदेश में इस बार भाजपा के बाद भाजपा की ही सरकार बनेगी.

cm jairam thakur
फोटो.

कांग्रेस का तंबू कई जगह से उखड़ा: वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस का तंबू कई जगह से उखड़ चुका है लेकिन भाजपा का दिल्ली सहित प्रदेश में भी अभी तक तंबू लगा हुआ है. सीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि आने वाले 25 वर्षों में कांग्रेस का तंबू लगने की अब कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को न्योता देते हुए कहा कि जो भी भाजपा के तंबू में आना चाहता है उनका स्वागत है.

cm jairam thakur
फोटो

भाजपा ने किया पूरे प्रदेश का विकास: सीएम ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में समान विकास हुआ है. प्रदेश सरकार ने मौजूदा समय में रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण करवाया है. सीएम ने कांग्रेसी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि जमीन पर चल रहे हो तो जमीन पर देख कर चलो. 2 साल कोरोना महामारी के होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने कांग्रेस सरकार से ज्यादा विकास करवाया है. लेकिन कांग्रेसियों को जमीन पर रहकर भी विकास नहीं दिखाई दे रहा है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सरकाघाट विधायक कर्नल इंदर सिंह, सुंदर नगर भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रजत ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नाहन में दीप्ति रावत ने सीयू प्रकरण को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, उच्च स्तरीय जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.