ETV Bharat / city

CM ने मंडी दौरे पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, बोले: सराकर का ढाई वर्ष का कार्यकाल सफल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अब तक ढा वर्ष का कार्यकाल सफल रहा है, जिसमें कई ऐतिहासिक निर्णय और नई पहल की गई है.

CM Jairam Thakur held a meeting with BJP workers in Mandi
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:23 PM IST

मंडीः जिला में वीरवार को बीजेपी संगठनात्मक के पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अब तक अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल सफल रहा है, जिसमें कई ऐतिहासिक निर्णय और नई पहल की गई है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों और गरीबों के जीवन में आशातीत बदलाव आए है.

अब यह पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सरकार की पहल और कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार की मजबूती के लिए सरकार और संगठन में समुचित समन्वय आवश्यक है.

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विभिन्न मुद्दों को मीडिया में उछालने के बजाय इन पर उचित मंच पर चर्चा करें. प्रदेश में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि पार्टी के सातों मोर्चा आपसी तालमेल के साथ कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार ने हिमाचल सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने की सलाह दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में जिस व्यक्ति को जो जिम्मेवारी दी जाती हैं, उसे पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ पूरा करना चाहिए. पार्टी नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ सीधा संपर्क बनाना चाहिए, ताकि पार्टी का आधार बढ़ सके.

यह सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग से ही संभव है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व लोकसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों की जबरदस्त जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और आपसी समन्वय के कारण संभव हुई थी. पार्टी ने प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में रिकार्ड अंतर के साथ जीत दर्ज की.

इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि संगठन की बेहतरी के लिए यह आवश्यक है कि लोगों के साथ जमीनी स्तर पर व्यापक संपर्क स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.

उन्होंने संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर भी बल दिया. प्रदेश के विभिन्न मामलों का प्रभावी रूप से प्रबन्धन करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: सीमाओं पर किसी प्रकार की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चीन की हरकतों पर सरकार की नजर: सीएम

मंडीः जिला में वीरवार को बीजेपी संगठनात्मक के पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के अब तक अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल सफल रहा है, जिसमें कई ऐतिहासिक निर्णय और नई पहल की गई है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों और गरीबों के जीवन में आशातीत बदलाव आए है.

अब यह पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि सरकार की पहल और कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार की मजबूती के लिए सरकार और संगठन में समुचित समन्वय आवश्यक है.

इसके अलावा जयराम ठाकुर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विभिन्न मुद्दों को मीडिया में उछालने के बजाय इन पर उचित मंच पर चर्चा करें. प्रदेश में बीजेपी सरकार के मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि पार्टी के सातों मोर्चा आपसी तालमेल के साथ कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार ने हिमाचल सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने की सलाह दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में जिस व्यक्ति को जो जिम्मेवारी दी जाती हैं, उसे पूरे समर्पण और ईमानदारी के साथ पूरा करना चाहिए. पार्टी नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ सीधा संपर्क बनाना चाहिए, ताकि पार्टी का आधार बढ़ सके.

यह सोशल मीडिया के अधिकाधिक उपयोग से ही संभव है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व लोकसभा चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों की जबरदस्त जीत पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम और आपसी समन्वय के कारण संभव हुई थी. पार्टी ने प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में रिकार्ड अंतर के साथ जीत दर्ज की.

इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि संगठन की बेहतरी के लिए यह आवश्यक है कि लोगों के साथ जमीनी स्तर पर व्यापक संपर्क स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.

उन्होंने संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर भी बल दिया. प्रदेश के विभिन्न मामलों का प्रभावी रूप से प्रबन्धन करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: सीमाओं पर किसी प्रकार की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चीन की हरकतों पर सरकार की नजर: सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.