ETV Bharat / city

CM जयराम आज सिराज को देंगे कई सौगातें, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी रहेंगी मौजूद - जयराम आज सिराज के जंजैहली दौरे पर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान वे जंजैहली में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (CM Jairam on Janjehli Tour) करेंगे. वहीं, सिराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (BJP leader Meenakashi Lekhi) मौजूद रहेंगी.

BJP leader Meenakashi Lekhi
CM जयराम आज सिराज के जंजैहली दौरे पर.
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 10:25 AM IST

सिराज/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (CM Jairam on Siraj Tour) हैं. आज वे सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (CM Jairam on Janjehli Tour) करेंगे.

सिराज को मिलेगा वाइल्डलाइफ कार्यालय: मुख्यमंत्री जंजैहली में वाइल्डलाइफ कार्यालय, नागरिक अस्पताल के दूसरे व तीसरे माले, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, जंजैहली सकूल में बने इनडोर खेल हाल बायो डायवर्सिटी पार्क सहित लोक निर्माण विभाग का वृत्त कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद वे दोपहर को जिला बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.

मीनाक्षी लेखी महिलाओं को देगी चुनावी मंत्र: मुख्यमंत्री आज अपने एक दिवसीय जंजैहली दौरे के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन में भी भाग (BJP leader Meenakashi Lekhi in Himachal) लेंगे. जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. इस दौरान मीनाक्षी लेखी महिलाओं को संबोधित कर चुनावी मंत्र देंगी.

जंजैहली को मिलेगा लोनिवि का वृत कार्यालय: सिराज विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के सभी कार्यालय स्थापित है, लेकिन सिराज के जंजैहली में लोक निर्माण विभाग का वृत्त कार्यालय खुलने से समूचे सिराज में खूशी की लहर हैं. इसके लिए थुनाग में भाजपा के कार्यकर्ता और व्यापार मंडल के व्यापारी मुख्यमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लगता है बीजेपी का मिशन रिपीट करवाकर ही दम लेंगे कांग्रेसी...

सिराज/मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर (CM Jairam on Siraj Tour) हैं. आज वे सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास (CM Jairam on Janjehli Tour) करेंगे.

सिराज को मिलेगा वाइल्डलाइफ कार्यालय: मुख्यमंत्री जंजैहली में वाइल्डलाइफ कार्यालय, नागरिक अस्पताल के दूसरे व तीसरे माले, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, जंजैहली सकूल में बने इनडोर खेल हाल बायो डायवर्सिटी पार्क सहित लोक निर्माण विभाग का वृत्त कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. जिसके बाद वे दोपहर को जिला बिलासपुर के लिए रवाना होंगे.

मीनाक्षी लेखी महिलाओं को देगी चुनावी मंत्र: मुख्यमंत्री आज अपने एक दिवसीय जंजैहली दौरे के दौरान सिराज विधानसभा क्षेत्र के ढीम कटारू में महिला सम्मेलन में भी भाग (BJP leader Meenakashi Lekhi in Himachal) लेंगे. जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. इस दौरान मीनाक्षी लेखी महिलाओं को संबोधित कर चुनावी मंत्र देंगी.

जंजैहली को मिलेगा लोनिवि का वृत कार्यालय: सिराज विधानसभा क्षेत्र में जरूरत के सभी कार्यालय स्थापित है, लेकिन सिराज के जंजैहली में लोक निर्माण विभाग का वृत्त कार्यालय खुलने से समूचे सिराज में खूशी की लहर हैं. इसके लिए थुनाग में भाजपा के कार्यकर्ता और व्यापार मंडल के व्यापारी मुख्यमंत्री के इस दौरे को यादगार बनाने के लिए उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: लगता है बीजेपी का मिशन रिपीट करवाकर ही दम लेंगे कांग्रेसी...

Last Updated : Sep 29, 2022, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.