ETV Bharat / city

उप तहसील बगशाड को मिला पहला नायब तहसीलदार, 16 पटवार सर्कल के लोगों को मिलेगी सुविधा

प्रदेश की जयराम सरकार ने करसोग उपमंडल की दो उप तहसीलों में नायब तहसीलदारों के पद (Posts of Naib Tehsildars) भरने के आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में पांगणा और बगशाड उप तहसील (Pangana and Bagshad Sub Tehsil) की जनता ने नायब तहसीलदार के पद भरे जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का आभार प्रकट किया है.

Naib Tehsildar of Sub Tehsil Bagshad
कमलेश कुमार
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 6:42 PM IST

करसोग/मंडी : करसोग उपमंडल के तहत बगशाड में खोली गई नई उप तहसील बगशाड (Sub Tehsil Bagshad) को पहला नायब तहसीलदार मिल गया है. इसके साथ उप तहसील पांगणा में भी एक साल से खाली चल रहा नायब तहसीदार (naib tehsildar) का पद भरा गया है. सरकार ने दोनों ही उप तहसीलों में नायब तहसीलदार नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.



मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) सहित तीन विधानसभा उप चुनाव में शर्मनाक हार के बाद सरकार ने डेमेज कंट्रोल (damage control) करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रदेश की जयराम सरकार ने उपमंडल की दो उप तहसीलों में नायब तहसीलदारों के पद भरने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें नई खोली गई उप तहसील बगशाड में उमा दत्त पहले नायब तहसीलदार होंगे. फिलहाल उमा दत्त एसडीएम ऑफिस करसोग में रिकॉर्ड कानूनगो के पद पर सेवाएं दे रहे थे. जिन्हें अब पदोन्नत कर नायब तहसील बगशाड लगाया गया है.

इसी तरह से उप तहसील पांगणा में करीब एक साल बाद खाली पद भरा गया है. यहां कमलेश कुमार को नायब तहसीलदार लगाया गया है. सरकार ने कानूनगो को पदोन्नत कर नायब तहसीलदार बनाया है. इन दोनों ही अधिकारियों की पोस्टिंग के आदेश भी साथ ही में जारी कर दिए हैं. दोनों ही नायब तहसीलदार मंगलवार को अपना नया कार्यभार संभाल सकते हैं.

बता दें कि सरकार ने नई उप तहसील बगशाड की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की थी. जिसमें 16 पटवार सर्कल को शामिल गया है. इसमें पटवार सर्कल काहणु, कांडा, बलिंडी, सवा माहूं, मेहरन, रियूनशी, बखरोट ,खील, सरतयोला, बगशाड, कलंगार, तत्तापानी, शाकरा, तलेहन, साविंधार, परलोग मिलाए गए हैं. इससे पूर्व इन सभी पटवार सर्कल के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों के लोगों को भू-राजस्व से जुड़े कार्यों को निपटाने के लिए 50 से 60 किलोमीटर का सफर तय कर करसोग पहुंचना पड़ता था. इसको देखते हुए जनता लंबे समय से बगशाड में उप तहसील खोलने की मांग कर रही थी.

ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने 28 और 29 जुलाई को अपने दो दिवसीय करसोग दौरे के दौरान बगशाड में नई उप तहसील खोले जाने की घोषणा की थी. अब उप तहसील के खुलने से लोगों को घर के समीप सुविधा मिलेगी. वहीं, पांगणा और बगशाड उप तहसील की जनता ने नायब तहसीलदार के पद भरे जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें : इंडिया पोस्ट भर्ती 2021: हिमाचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

करसोग/मंडी : करसोग उपमंडल के तहत बगशाड में खोली गई नई उप तहसील बगशाड (Sub Tehsil Bagshad) को पहला नायब तहसीलदार मिल गया है. इसके साथ उप तहसील पांगणा में भी एक साल से खाली चल रहा नायब तहसीदार (naib tehsildar) का पद भरा गया है. सरकार ने दोनों ही उप तहसीलों में नायब तहसीलदार नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.



मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) सहित तीन विधानसभा उप चुनाव में शर्मनाक हार के बाद सरकार ने डेमेज कंट्रोल (damage control) करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. प्रदेश की जयराम सरकार ने उपमंडल की दो उप तहसीलों में नायब तहसीलदारों के पद भरने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें नई खोली गई उप तहसील बगशाड में उमा दत्त पहले नायब तहसीलदार होंगे. फिलहाल उमा दत्त एसडीएम ऑफिस करसोग में रिकॉर्ड कानूनगो के पद पर सेवाएं दे रहे थे. जिन्हें अब पदोन्नत कर नायब तहसील बगशाड लगाया गया है.

इसी तरह से उप तहसील पांगणा में करीब एक साल बाद खाली पद भरा गया है. यहां कमलेश कुमार को नायब तहसीलदार लगाया गया है. सरकार ने कानूनगो को पदोन्नत कर नायब तहसीलदार बनाया है. इन दोनों ही अधिकारियों की पोस्टिंग के आदेश भी साथ ही में जारी कर दिए हैं. दोनों ही नायब तहसीलदार मंगलवार को अपना नया कार्यभार संभाल सकते हैं.

बता दें कि सरकार ने नई उप तहसील बगशाड की अधिसूचना 24 अगस्त को जारी की थी. जिसमें 16 पटवार सर्कल को शामिल गया है. इसमें पटवार सर्कल काहणु, कांडा, बलिंडी, सवा माहूं, मेहरन, रियूनशी, बखरोट ,खील, सरतयोला, बगशाड, कलंगार, तत्तापानी, शाकरा, तलेहन, साविंधार, परलोग मिलाए गए हैं. इससे पूर्व इन सभी पटवार सर्कल के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों के लोगों को भू-राजस्व से जुड़े कार्यों को निपटाने के लिए 50 से 60 किलोमीटर का सफर तय कर करसोग पहुंचना पड़ता था. इसको देखते हुए जनता लंबे समय से बगशाड में उप तहसील खोलने की मांग कर रही थी.

ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने 28 और 29 जुलाई को अपने दो दिवसीय करसोग दौरे के दौरान बगशाड में नई उप तहसील खोले जाने की घोषणा की थी. अब उप तहसील के खुलने से लोगों को घर के समीप सुविधा मिलेगी. वहीं, पांगणा और बगशाड उप तहसील की जनता ने नायब तहसीलदार के पद भरे जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें : इंडिया पोस्ट भर्ती 2021: हिमाचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.