ETV Bharat / city

भाजपा नवरात्र में घोषित करेगी उम्मीदवारों के नाम, CM जयराम इस मंदिर में दर्शन के बाद शुरू करेंगे प्रचार

उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा नवरात्र शुरू होने पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. इसका संकेत सीएम जयराम ठाकुर ने करसोग में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया.

उप चुनाव
उप चुनाव
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:52 PM IST

करसोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में उप चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही अपने घर तांदी के लिए रवाना हो गए. निजी दौरे पर वह माता शिकारी देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद उप चुनाव के प्रचार का आगाज होगा.अपने इस दौरे के दौरान वह सराज क्षेत्र में बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से करसोग होते हुए अपने घर तांदी के लिए रवाना हुए. यहां पहुंचने के बाद उनका माता शिकारी देवी के मंदिर जाने का भी कार्यक्रम रहेगा.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि माता शिकारी देवी के दर्शन करने के बाद वह चुनावी प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिकारी देवी पर्यटकों के लिए एक अहम धार्मिक पर्यटन स्थल है. उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा नवरात्र की शुरुआत में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. चुनाव में सशक्त उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाएगा. संभावना जताई जा रही कि नवरात्र के पहले दिन प्रत्‍याशी घोषित किए जा सकते है.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीएम बनने के बाद पहली बार माता शिकारी देवी के दर्शन के लिए जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मंडी ने पहले ही मंदिर कमेटी के साथ मिलकर तैयारी कर ली है.वहीं, मुख्यमंत्री 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट सहित तीन विधान सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उप चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें :Mandi Lok Sabha seat: भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर कवायद शुरू, इन नामों पर मुहर लगा सकती हैं पार्टियां

करसोग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में उप चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही अपने घर तांदी के लिए रवाना हो गए. निजी दौरे पर वह माता शिकारी देवी के दर्शन करेंगे और उसके बाद उप चुनाव के प्रचार का आगाज होगा.अपने इस दौरे के दौरान वह सराज क्षेत्र में बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से करसोग होते हुए अपने घर तांदी के लिए रवाना हुए. यहां पहुंचने के बाद उनका माता शिकारी देवी के मंदिर जाने का भी कार्यक्रम रहेगा.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि माता शिकारी देवी के दर्शन करने के बाद वह चुनावी प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि शिकारी देवी पर्यटकों के लिए एक अहम धार्मिक पर्यटन स्थल है. उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा नवरात्र की शुरुआत में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. चुनाव में सशक्त उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाएगा. संभावना जताई जा रही कि नवरात्र के पहले दिन प्रत्‍याशी घोषित किए जा सकते है.

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीएम बनने के बाद पहली बार माता शिकारी देवी के दर्शन के लिए जाएंगे. इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मंडी ने पहले ही मंदिर कमेटी के साथ मिलकर तैयारी कर ली है.वहीं, मुख्यमंत्री 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र की लोकसभा सीट सहित तीन विधान सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उप चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें :Mandi Lok Sabha seat: भाजपा-कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर कवायद शुरू, इन नामों पर मुहर लगा सकती हैं पार्टियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.