मंडी: जिला के टाउन हॉल में भारतीय सांस्कृतिक निधि मंडी चैप्टर ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान नगर परिषद के 72 सफाई कर्मचारियों को कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर मंडी नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर भी मौजूद रहीं.
भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अच्छा काम करने को लेकर बहुत से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया है, लेकिन सफाई कर्मचारियों की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया है. इन सफाई कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान बिना किसी भेदभाव के लोगों के घर-घर जाकर कूड़ा उठाया है और शहर को साफ सुथरा रखने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में भारतीय सांस्कृतिक निधि मंडी चैप्टर द्वारा आज स्वच्छता सैनिकों को टाउन हॉल में टिफिन और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों ने कोरोना महामारी में अपनी अहम भूमिका अदा की है, इसलिए प्रदेश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज नगर परिषद मंडी के सभागार में भी प्रशस्ति पत्र देकर सभी सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दलित शोषण मुक्ति मंच करेगा विधानसभा का घेराव