ETV Bharat / city

सुंदरनगर: शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में बाहरी राज्यों की बाबाओं की दबंगई! जांच में जुटी पुलिस - शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में कमेटी का निर्माण

सुंदरनगर में बाबाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी का एक मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों को घटनाक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने बाबा सुखदेव गिरी के साथ स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना में मामले की शिकायत दी. वहीं, सुखदेव गिरी बाबा ने स्थानीय प्रशासन से शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में कमेटी का निर्माण किया जाए ताकि इस तरह की घटना फिर सामने न आए.

clash between two monk in sukhdev rishi taposthal
शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में बाहरी राज्यों की बाबाओं की दबंगई.
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 3:59 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में बाबाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी का एक मामला (clash between two monk in sukhdev rishi taposthali ) सामने आया है. शुकदेव ऋषि की तपोस्थली सुंदरनगर में बाहरी राज्यों से कुछ बाबाओं द्वारा दबंगई कर देर रात्रि पहले से मौजूद बाबा सुखदेव गिरी को धक्के मार कर मौके से निकाल दिया गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को घटनाक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने बाबा सुखदेव गिरी के साथ स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना में मामले की शिकायत दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबाओं के बयान दर्ज किए और कुछ देर बाद बाहरी राज्यों के बाबा वहां से चले गए और सुखदेव गिरी बाबा को तपोस्थली में बिठा दिया गया.

वहीं, इस मामले में सुखदेव गिरी बाबा ने बताया कि बाहरी राज्यों के कुछ बाबा यहां पर आए और उसे धक्के मार कर वहां से निकल दिया. इस पर उन्होंने पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में शिकायत दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहरी राज्यों के बाबाओं के बयान दर्ज किए. इसके उपरांत बाहरी राज्यों के बाबा मौके से चले गए. सुखदेव गिरी बाबा ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में कमेटी का निर्माण किया जाए ताकि इस तरह की घटना (sukhdev rishi taposthali at sundernagar ) फिर सामने न आए.

शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में बाहरी राज्यों की बाबाओं की दबंगई.

वहीं, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि पहले से मौजूद बाबा सुखदेव गिरी को पुलिस की मौजूदगी में फिर से शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में बैठा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून व्यवस्था की उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

clash between two monk in sukhdev rishi taposthal
शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में दो बाबाओं के बीच बहसबाजी

ये भी पढ़ें: सैनिक की पत्नी और मां को लाठी से पीटने वाले पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में बाबाओं के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी का एक मामला (clash between two monk in sukhdev rishi taposthali ) सामने आया है. शुकदेव ऋषि की तपोस्थली सुंदरनगर में बाहरी राज्यों से कुछ बाबाओं द्वारा दबंगई कर देर रात्रि पहले से मौजूद बाबा सुखदेव गिरी को धक्के मार कर मौके से निकाल दिया गया. जैसे ही स्थानीय लोगों को घटनाक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने बाबा सुखदेव गिरी के साथ स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना में मामले की शिकायत दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाबाओं के बयान दर्ज किए और कुछ देर बाद बाहरी राज्यों के बाबा वहां से चले गए और सुखदेव गिरी बाबा को तपोस्थली में बिठा दिया गया.

वहीं, इस मामले में सुखदेव गिरी बाबा ने बताया कि बाहरी राज्यों के कुछ बाबा यहां पर आए और उसे धक्के मार कर वहां से निकल दिया. इस पर उन्होंने पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में शिकायत दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाहरी राज्यों के बाबाओं के बयान दर्ज किए. इसके उपरांत बाहरी राज्यों के बाबा मौके से चले गए. सुखदेव गिरी बाबा ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में कमेटी का निर्माण किया जाए ताकि इस तरह की घटना (sukhdev rishi taposthali at sundernagar ) फिर सामने न आए.

शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में बाहरी राज्यों की बाबाओं की दबंगई.

वहीं, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि पहले से मौजूद बाबा सुखदेव गिरी को पुलिस की मौजूदगी में फिर से शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में बैठा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कानून व्यवस्था की उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

clash between two monk in sukhdev rishi taposthal
शुकदेव ऋषि की तपोस्थली में दो बाबाओं के बीच बहसबाजी

ये भी पढ़ें: सैनिक की पत्नी और मां को लाठी से पीटने वाले पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.