करसोग: सिविल अस्पताल करसोग में लोगों की सुविधाओं के मुताबिक अब व्यवस्था को सुधारा जाएगा. बीएमओ ने कार्यभार संभालते ही नई पहल का निर्णय लिया है. अस्पताल में व्यवस्था सुधारने के लिए अब लोगों से सुझाव लिए जाएंगे. इसके लिए अस्पताल में एक शिकायत बॉक्स रखा जाएगा जिसमें इलाज के लिए आने वाले मरीज कमियों को दूर करने के लिए अपने लिखित सुझाव बॉक्स में डाल सकते हैं.
यही नहीं किसी मरीज को अगर अस्पताल में किसी भी तरह की परेशानी या अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस बारे में भी लोग लिखित शिकायत बॉक्स में डाल सकते हैं. अस्पताल प्रशासन सप्ताह में एक या दो बार शिकायत बॉक्स को खोलेगा और लोगों के सुझाव को अमल में लाया जाएगा. करसोग सिविल अस्पताल में पहली बार इस तरह की व्यवस्था लागू की जा रही. जाहिर तौर पर प्रशासन के इस निर्णय का आने वाले दिनों में असर दिखेगा. इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए प्रशासन ने प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
करसोग सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लोग अति दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं. लोगों को घर से निकलते ही पहले तो सड़क तक पहुंचने के लिए 6 से 8 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है. ऐसे में लोगों को अस्पताल पहुंचने पर कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के लोग प्रशासन को सीधे तौर पर अपनी परेशानी और शिकायत करने में हिचक महसूस करते हैं जिस कारण प्रशासन के ध्यान में भी इस तरह के मामले नहीं आ पाते हैं.
इसको देखते हुए प्रशासन अस्पताल में नई पहल करने जा रहा है ताकि अस्पताल में ग्रामीणों को बहेतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. ओफ्फिसिएटिंग बीएमओ डॉ. कंवर ने बताया कि अस्पताल में स्पेशल शिकायत बॉक्स लगाया जाएगा जिसे सप्ताह में एक या दो बार खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो इस बॉक्स में डाल सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में लोग बोलने में झिझकते हैं, ऐसे में वे बॉक्स में अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऊना मुख्यालय की 'तस्वीर' बदलने की कवायद तेज, शिमला से आई टीम ने सत्ती के साथ किया निरीक्षण